-स्नातक में आवेदन के लिए 16 अप्रैल से 15 मई तक पाेर्टल खुला रहेगाMuzaffarpur news बीआरएबीयू के अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें में स्नातक सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए बुधवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हाेगी. डीएसडब्ल्यू प्राे आलाेक प्रताप सिंह ने बताया कि स्नातक में आवेदन के लिए 16 अप्रैल से 15 मई तक पाेर्टल खुला रहेगा. बिहार बाेर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी हाेने के बाद से ही छात्र स्नातक में आवेदन के लिए काॅलेजाें का चक्कर लगा रहे थे. काॅलेजाें काे भी इस बात की चिंता सता रही कि ज्यादा विलंब हाेने की स्थिति में छात्र पलायन कर जाएंगे, ताे सीट भरना भी मुश्किल हाेगा. इसके लिए कई काॅलेजाें के प्राचार्य भी लगातार विवि के संपर्क में थे.
आवंटित काॅलेज में एडमिशन लेना हाेगा
आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए मंगलवार काे कुलपति के यहां प्रस्ताव भेजा गया, जिस पर स्वीकृति मिल गई. जल्द ही एडमिशन कमेटी की बैठक हाेनी है, जिसमें निर्णय लिये जाएंगे. पाेर्टल के साथ ही आवेदन के लिए माेबाइल एप पर भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. काॅलेजाें में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय स्तर से सेंट्रलाइज्ड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसके आधार पर ही छात्र-छात्राओं काे आवंटित काॅलेज में एडमिशन लेना हाेगा. ऑनलाइन आवेदन के समय छात्राें काे अपने माेबाइल नंबर और ई-मेल आइडी का ही उपयाेग करना है. छात्राें की सुविधा के लिए ही विश्वविद्यालय की ओर से पिछले साल माेबाइल एप विकसित किया गया है. अपने माेबाइल में एप डाउनलाेड कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
जिन काॅलेजाें की संबद्धता समाप्त, उनका नाम पाेर्टल से हटेगा
पाेर्टल पर अभी छात्राें काे अंगीभूत काॅलेजाें के साथ ही अनुदानित व स्थाई संबद्धता वाले काॅलेजाें का ही विकल्प मिलेगा. जिन काॅलेजाें की संबद्धता सत्र 2024-28 तक के लिए ही थी, उनका नाम पाेर्टल से हटाया जाएगा. ऐसे करीब 10 काॅलेज हाेंगे. इन काॅलेजाें ने सत्र 2025-29 के लिए सबंद्धता विस्तार का आवेदन किया है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से स्वीकृति नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Muzaffarpur news अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें में स्नातक में एडमिशन के लिए आज से आवेदन appeared first on Naya Vichar.