प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक पर बुधवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने कई दुकानों में घुस गया, जिससे दुकान का काउंटर, एस्बेस्टस, व खंभे आदि क्षतिग्रस्त हो गये़ घटना के बाद चौक पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही़ वहीं दुकान के पास सोया एक युवक बाल-बाल बच गया़ बताया गया कि पकड़ी चौक पर बालू, गिट्टी, पान दुकान, जनरल स्टोर, स्टेशनरी आदि की दुकानें है़ं दुकान के पीछे घर भी है़ इसी दौरान देर रात एक 18 चक्का ट्रक भगवानपुर से रेवा की ओर जा रहा था़ इसी क्रम में अनियंत्रित होकर दुकानों में घुस गया, जिससे दर्जन भर दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी़ं दुकान के बाहर एक व्यक्ति सोया हुआ था, जो ट्रक के एक दुकान में घुसते ही तेज आवाज के कारण भाग निकला़ इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ कई दुकानाें को तोड़ते हुए ट्रक पोल से टकरा रुक गया़ इसके बाद अफरातफरी मच गयी़ वहीं लोग घर से बाहर निकले तो घटना का पता चला़ हालांकि इस दौरान जान-माल काे कोई नुकसान नहीं हुआ है़ इस दौरान ट्रक का चालक फरार हो गया, जबकि खलासी को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया़ ट्रक को जब्त कर लिया गया़ थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि चालक मौके से फरार हो गया है़ खलासी कब्जे में है़ वह पटना जिले का रहनेवाला है़ किसी ओर से आवेदन नहीं दिया गया है़ आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी़
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Muzaffarpur news : अनियंत्रित ट्रक ने कई दुकानों को किया क्षतिग्रस्त, फिर पोल से टकराया appeared first on Naya Vichar.