Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की मंगलवार को पटना में दो अलग-अलग मीटिंग हुई. अध्यक्षता नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुजफ्फरपुर डीएम सुव्रत कुमार सेन व महापौर निर्मला साहू जुड़ी थी. बोर्ड मीटिंग में जुरन छपरा महेश बाबू चौक से ब्रह्मपुरा तक सड़क के दोनों लेन को नये सिरे से निर्माण की मंजूरी दी गयी. वर्तमान में सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. पहले से तैयार एस्टीमेट के अनुसार गड्ढे नुमा रोड को ही कालीकरण करने की योजना थी. इससे सड़क बनने के बाद भी लोगों को फायदा नहीं होता. स्मार्ट सिटी की तरफ से लगभग 70 लाख रुपये अतिरिक्त का एस्टीमेट तैयार किया गया था, जिसकी मंजूरी मंगलवार को बोर्ड मीटिंग में मिल गयी.
डीएम को दी गई मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी
इसके अलावा सिकंदरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए भी एजेंसी की चयन हो गयी है. सचिव ने चयनित एजेंसी के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए जल्द से जल्द वर्क ऑर्डर इश्यू कर काम पूरा कराने को कहा है. डीएम को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गयी है. एजेंसी के भुगतान से पहले डीएम से विपत्र पर मंजूरी लेने को कहा गया है. सिटीज 2.0 के तहत भी मुजफ्फरपुर को क्लीन व ग्रीन सिटी बनाने के लिए एजेंसी का चयन किया गया है. टेंडर के माध्यम से सबसे न्यूनतम दर वाले एजेंसी के साथ बोर्ड ने एग्रीमेंट करने पर अपनी मंजूरी प्रदान कर दिया है.
लोग करा सकते हैं प्रचार-प्रसार
साथ ही प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त विक्रम विरकर के अनुरोध पर शहर में लगे हुऐ 31 बीएमडी की न्यूनतम दर निर्धारित करते हुए आम जन के प्रचार प्रसार के उपयोग में लाने की स्वीकृति दी गई. इसके बाद अब कोई भी व्यक्ति डिजिटल तरीके से शहर के चौक-चौराहे पर लगे बीएमडी के माध्यम से अपने संस्थान, प्रतिष्ठान या फिर व्यक्ति प्रचार-प्रसार करा सकते हैं, जल्द ही मुजफ्फरपुर टेंडर की प्रक्रिया पूरी होगी.
ALSO READ: Bihar Crime: नशेड़ी युवक ने बकरी के साथ किया गंदा काम, घटना के बाद बेजुबान के निकले प्राण
The post Muzaffarpur News: खुशसमाचारी! महेश बाबू चौक से ब्रह्मपुरा तक जर्जर हो चुके रोड का फिर से होगा निर्माण appeared first on Naya Vichar.