Muzaffarpur News: सड़क सुरक्षा महीने का आज आखिरी दिन था. इस दौरान परिवहन विभाग की तरफ से जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 1890 छोटी बड़ी गाड़ियों की जांच की गयी, जिसमें नियम का उल्लंघन करने वाले 537 वाहनों से 56 लाख 22 हजार 370 रुपये का जुर्माना वसूला गया. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि जागरूकता महीने को लेकर जुर्माना से अधिक लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया. इस दौरान कॉमर्शियल वाहनों के आंखों व स्वास्थ्य की जांच, नियम का उल्लंघन करने वालों को गुलाब का फूल भेंटकर नियम का पालन करने की अपील की गयी. वहीं माईकिंग, जागरूकता रथ और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
चलाया गया जागरूकता अभियान
विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में सड़क पर सुरक्षा पर क्विज, पेंटिंग, भाषण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सड़क सुरक्षा को लेकर एनसीसी कैडेट और स्कूली बच्चों के साथ शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान लोगों के बीच सड़क सुरक्षा संबंधित हैंडबिल और पंपलेट का वितरण हुआ. इसके अलावा प्रशासनी भवन की बाउंड्री वॉल पर हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाकर चलने, ओवर टेक नहीं करने, स्पीड गाड़ी नहीं चलाने आदि की पेंटिंग बनायी गयी.
मुजफ्फरपुर की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
ऑनस्पॉट वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टिव टेप
वहीं एनएच पर रिफ्लेटिव टेप कॉमर्शियल वाहनों में लगाने को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया गया, जिसमें अधिकृत टेप लगाने वाली कंपनी द्वारा उन वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप का निर्धारित शुल्क लेकर ऑनस्पॉट वाहनों में लगवाया गया. अब विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर सभी एनएच पर नियमित रूप से वाहनोें की जांच का अभियान जारी रहेगा. इस अभियान में एडीटीओ राजू कुमार, एमवीआइ राकेश रंजन, सिद्धु कुमार, अरविंद कुमार, रंजन कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, इआइ अनिल कुमार व श्रीपंकज, इएसआइ अंशु कुमारी, संकेत कुमार, चंदन कुमार, वरीय लिपिक सतेंद्र कुमार सिंह, प्रोग्रामर सुधांशु दूबे, ऑपरेटर सहित पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही.
ALSO READ: Muzaffarpur Crime: ट्रेडिंग के जरिए मालामाल होने का सपना दिखाकर लूट लिए 3.5 लाख, ठगी के बाद खुली नींद
The post Muzaffarpur News: जनवरी महीने में पुलिस ने 1890 गाड़ियों का काटा चालान, 53.22 लाख रुपए वसूले appeared first on Naya Vichar.