Nalanda News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बिहार के जवान सिकंदर राउत की मौत पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. सिकंदर राउत नालंदा जिले के बिंद प्रखंड के उतरथु गांव के रहने वाले थे. समाचार है कि, जम्मू-कश्मीर में उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पहले तो सिकंदर राउत के मौत को शोपियां एनकाउंटर से जोड़कर देखा जा रहा था.
अपनी ही सर्विस राइफल से किया सुसाइड
लेकिन, उसके बाद सेना के आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि जवान मुठभेड़ का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने खुद की ही सर्विस राइफल से खुदकुशी कर ली. इधर, सिकंदर राउत के मौत की समाचार सामने आते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई. जवान के चचेरे भाई संजीत कुमार ने बताया कि, परिवार को अब तक सेना की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि, भाभी के मोबाइल पर उनके दोस्तों ने सिकंदर की मौत की समाचार दी.
परिजनों के बीच मचा कोहराम
आगे संजीत कुमार ने यह भी बताया कि, मौत की समाचार सामने आने के बाद भाभी कई बार बेहोश हो चुकी हैं. हम सब सदमे में हैं और यह समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने ये कदम उठा लिया. जवान सिकंदर राउत के परिजनों की माने तो, जवान की पत्नी के मोबाइल पर सीधे सिकंदर के नंबर से एक मैसेज आया, जिसमें उनकी मौत की बात लिखी गयी थी. वहीं, इस मामले में नालंदा के एसपी हिंदुस्तान सोनी की माने तो, अब तक शहीद होने या किसी एनकाउंटर में शामिल होने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. तो वहीं, जवान ने खुदकुशी क्यों की इसे लेकर सवाल बना हुआ है.
Also Read: Bihar Police: स्त्री सिपाही ने थाने में किया कुछ ऐसा…डीआईजी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
The post Nalanda News: बिहार के जवान ने जम्मू में गोली मारकर की खुदकुशी, मुठभेड़ में शहीद होने की समाचार फैली तो सेना ने दी सफाई appeared first on Naya Vichar.