नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत परोरिया की छात्रा नवज्योति कुमारी ने 468 लाकर विद्यालय की दूसरी टॉपर बनी। सर्वोदय +2 विद्यालय चांदचौर मथुरापुर की छात्रा है। विद्यालय में टाॅपर बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। नवज्योति के पिता राजेश कुमार झा, किसान है। वे खेती करके अपना घर चलाते हैं। नवज्योति उपेन्द्र झा की पौत्री है। नवज्योति ने बातचीत में बताया की टॉपर बनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं पहले स्थान पर आई हूं। मेरी सफलता में माता-पिता और गुरुजनों का काफी योगदान रहा। स्कूल के शिक्षक के मार्गदर्शन के कारण मैं टॉपर बन पाई। अभी तो यह पहला पड़ाव है। आगे और अच्छा करना है। कितने घंटे पढ़ाई करने के सवाल पर नवज्योति ने कहा कि मैं समय देखकर नहीं पढ़ती थी। जब मन करता था मैं पढ़ाई करती थी। सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया था।