Navratri 2025 Day 6 Maa Katyayani Wishes: पूरे हिंदुस्तानवर्ष में नवरात्रि बहुत धूमधाम से मनाई जा रही है. 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में आज नवरात्रि का छठा दिन है. छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा होती है. मां कात्यायनी को शक्ति और साहस की देवी माना जाता है, जो भी भक्त सच्चे मन से मां कात्यायनी की आराधना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन हर भक्तजन मां को फूल अर्पित करते हैं, मंत्रों का जाप करते हैं और विधि-विधान से पूजा करके अपने परिवार की खुशहाली और शांति की कामना करते हैं. आइए इस आर्टिकल के माध्यम से अपने मित्र और परिवार वालों को शुभकामनाएं संदेश और सुंदर तस्वीरें भेजकर नवरात्रि के 6वें दिन की बधाई दें.
Shardiya Navratri 2025 Day 6 Wishes
साहस रूपी ज्योति जलाएं,
मां कात्यायनी संकट हटाएं.
बल और प्रेम का पाठ पढ़ाती,
भक्तों की हर मनोकामना पूरी कर जाती.
नवरात्रि के 6वें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां कात्यायनी की पूजा से जीवन में साहस और विजय प्राप्त होती है.
मां आपको शक्ति, प्रेम और सफलता प्रदान करें.
शुभ षष्ठी!

मां कात्यायनी की उपासना से विवाह व संबंधों में मंगल होता है.
मां की कृपा से आपके घर में प्रेम और खुशियां बनी रहें.
जय माता दी!

नवरात्रि का छठा दिन आया,
मां कात्यायनी का दरबार सजाया.
जो भी श्रद्धा से शीश झुकाए,
मां उसका जीवन सुखमय बनाए.
नवरात्रि की शुभकामनाएं.

मां कात्यायनी की कृपा से आपका जीवन साहस, शक्ति और सफलता से भर जाए.
आपको और आपके परिवार को नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

मां दुर्गा की कृपा आप पर सदैव बनी रहे.
नवरात्रि की शुभकामनाएं.
मां कात्यायनी की आराधना से मन को शक्ति और आत्मा को शांति प्राप्त होती है.
आपके जीवन में खुशियों का उजाला फैले.

श्रद्धा और भक्ति से मां कात्यायनी का ध्यान करने पर जीवन मंगलमय होता है.
इस नवरात्रि आपके सारे सपने पूरे हों.
नवरात्रि के छठे दिन की आपको ढेरों शुभकामनाएं.

शक्ति का स्रोत, साहस की मूरत,
भक्तों के जीवन में मंगल लाती,
सच्चे प्रेम का पाठ पढ़ाती.
नवरात्रि के 6वें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

भक्ति से जो उन्हें पुकारे,
मां हर दुःख-दर्द किनारे.
साहस-बल से जीवन सजाएं,
हर कदम पर सफलता दिलाएं.
नवरात्रि के 6वें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

भक्ति-श्रद्धा से जो दर पर आए,
मां कात्यायनी उसे गले लगाए.
सुख-समृद्धि का उपहार दिलाएं,
हर दुख-दर्द पल में मिटाएं
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
The post Navratri 2025 Day 6 Maa Katyayani Wishes: नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की करें पूजा, यहां से भेजें अपनों को शुभकामनाएं appeared first on Naya Vichar.