नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लाटबसेपुरा में मंगलवार को नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के टीम द्वारा बच्चों को आपदा से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर देवीकांत पाण्डेय कर रहे थे। सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक अनन्त कुमार राय ने एनडीआरएफ का स्वागत करते हुए कहा कि इस संस्था का गठन हिंदुस्तान प्रशासन के गृह मंत्रालय के अधीन 19 जनवरी,2006 को किया गया था। राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदा के दौरान इसकी अप्रतिम भूमिका रही है। कान्स्टेबल ओमनाथ, अमित कुमार, चन्दन कुमार एवं अजीत कुमार झा ने दुर्घटना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को विस्तार से बताया। साथ ही सर्पदंश, कृत्रिम सांस प्रदान करना, हड्डी टूटने के क्रम में खपच्ची का उपयोग आदि को नाटकीय रूप से बतलाया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अनन्त कुमार राय, नागमणि आशुतोष, प्रिंस कुमार जायसवाल, गोविन्द कुमार, प्रकाश कुमार, हरिकांत प्रकाश, राजीव कुमार झा, रतीश कुमार झा, गंगा नारायण विद्यार्थी, पिंकी कुमारी, शेखर प्रसाद, संजीव कुमार, कंचन रानी, शिखा अम्बष्ट, नीलम कुमारी, ममता कुमारी,अजय कुमार, नीतीश कुमार, संदीप कुमार सिंह, संगीता कुमारी, राजेश्वर राम, सीमा कुमारी, गायत्री कुमारी आदि शिक्षक –शिक्षिका सहित बड़ी संख्या में छात्र -छात्रा उपस्थित थे।