NEET UG Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी का एडमिट कार्ड जारी होने वाला है. बता दें कि टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित होने वाली है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
नीट यूजी एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 7 मार्च 2025 तक का समय मिला था. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
NEET UG Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर NEET UG Admit Card 2025 Download के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब मांगी गई डिटेल्स से लॉगिन करें.
- लॉगिन करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- एडमिट कार्ड चेक करें और प्रिंट लेकर रख लें.
NEET UG Exam Rules: नीट के लिए जान लें ये नियम
नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को अब रिपोर्टिंग टाइम से तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा इस बार पहली बार हर परीक्षा हॉल में वीडियोग्राफी भी की जाएगी. परीक्षा के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उनकी वीडियोग्राफी रिकॉर्ड की जाएगी और कैमरे की तरफ उनका मुंह होना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें: UPSC Success Story: माॅडल नहीं, UPSC टाॅपर! खूबसूरती देख फटी रह जाएंगी आंखें
एनटीए ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को वीडियोग्राफी से इनकार नहीं करने दिया जाएगा. परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस प्रक्रिया को सख्ती से लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UPSC Topper From Bihar: बिहार के इस जिले ने दिया सरप्राइज, 4 छात्रों ने यूपीएससी में गाड़ा झंडा
The post NEET UG Admit Card 2025: नीट का एडमिट कार्ड यहां करें डाउनलोड, एग्जाम से पहले जान लें ये नियम appeared first on Naya Vichar.