Neha Singh Rathore : मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों में आ चुकीं हैं. उन पर आरोप है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट से उन्होंने धर्म के आधार पर लोगों को भड़काने का प्रयास किया. नेहा का कहना है कि बीजेपी प्रशासन राष्ट्रीय अखंडता को प्रभावित करती है और जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटती है. लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. अब नेहा ने एक और पोस्ट कर कहा है कि उनके पास वकील की फीस भरने के पैसे नहीं हैं और किसी से कानूनी मदद की अपील की है.
सोशल मीडिया पर नेहा राठौर ने क्या लिखा
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर नेहा सिंह राठौर ने पहले पोस्ट में लिखा कि मेरे ऊपर FIR हो गई है…होनी भी चाहिए. एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है! लोकतंत्र का साइज तो देखो! दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई! एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज हो चुकी है… क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास वकील की फीस देने के लिए पैसा नहीं है. मेरे ICICI बैंक अकाउंट में केवल 519 रुपये हैं जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूंगी.
सोशल मीडिया यूजर दे रहे हैं रिएक्शन
नेहा सिंह राठौर के वकील के लिए मदद मांगने वाले पोस्ट पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “जब केस लड़ने के पैसे नहीं हैं तो आलोचना क्यों करती हो.” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “पाकिस्तानियों से मदद मांगने लायक बन गई हो, जो तुम्हारे वीडियो को हिंदुस्तान विरोधी नरेटिव में इस्तेमाल कर रहे हैं.
मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज़ हो चुकी है…
क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है?
मेरे पास वक़ील की फ़ीस देने के लिए पैसा नहीं है.
मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ़ 519 रुपये हैं जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूँगी.#BiharElections
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 27, 2025
नेहा सिंह राठौर पर क्यों दर्ज हुआ केस
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद विवादित वीडियोज और बयान जारी करने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी अभय सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है. राठौर के खिलाफ हिंदुस्तानीय दंड संहिता की 10 अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, साथ ही आईटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है.
The post Neha Singh Rathore : नेहा सिंह राठौर के पास वकील को देने के लिए पैसे नहीं, बैंक अकाउंट में केवल 519 रुपये appeared first on Naya Vichar.