New Rail Line Bihar: हाल में ही बिहार की कई रेल लाइन को मंजूरी दी गई, जिनमें से एक है सुल्तानगंज–कटोरिया रेल लाइन. इस रेल लाइन के बनने का इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं. इसके बनने से खासकर श्रद्धालुओं को फायदा होने वाला है. उम्मीद जताई जा रही है कि नवरात्र के बाद इस 75 किलोमीटर वाले लंबे रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है.
अजगैबीनाथ से बाबाधाम के बीच की दूरी होगी कम
फिलहाल अजगैबीनाथ से बाबाधाम की दूरी करीब 131 किलोमीटर की है. लेकिन, इस रेल लाइन के बनने के बाद यह दूरी 101 किलोमीटर की हो जायेगी. यानी कि अजगैबीनाथ से जल भरकर श्रद्धालु आसानी से देवघर जा सकेंगे. रेलवे की तरफ से यह जानकारी दी गयी है कि इस परियोजना की लंबाई करीब 74.8 किलोमीटर है. इसके साथ ही इस रास्ते में असरगंज, तारापुर और बेलहर भी पड़ता है.
ये सभी होंगे स्टॉपेज
जानकारी के मुताबिक, इस प्रस्तावित रेल लाइन में सुल्तानगंज और कटोरिया के अलावा असरगंज, तारापुर, बेलहर, श्रीनगर और सूयाबथान में भी ठहराव दिया गया है. रेलवे की माने तो, कटोरिया एक जंक्शन स्टेशन बनेगा. इस परियोजना के पूरा होने में उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 1261 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है. खासकर सुल्तानगंज और देवघर के बीच कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो सकेगी.
अजगैबीनाथ और बाबाधाम के बीच सीधी कनेक्टिविटी
दरअसल, 25 साल पुरानी और लंबित सुल्तानगंज-देवघर रेल परियोजना को गति मिल गई है. मालूम हो हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था अजगैबीनाथ पहुंचता है. यहां से श्रद्धालु जल भरकर बाबाधाम जाते हैं. फिलहाल श्रद्धालुओं को काफी घूमकर जाने की जरूरत पड़ती है लेकिन नई रेल लाइन बनने से सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी.
Also Read: Amrit Bharat Express: बिहार को मिलेगी दो नई अमृत हिंदुस्तान ट्रेन, जानिए कहां से खुलेगी और किस दिन से होगी शुरुआत
The post New Rail Line Bihar: भागलपुर में इस दिन से शुरू होगा रेल लाइन का काम, पैसेंजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा, जानें अपडेट appeared first on Naya Vichar.