NGEL recruitment 2025 : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने तीन वर्ष के फिक्स टर्म बेस पर अनुभवी पेशेवरों से इंजीनियर व एग्जीक्यूटिव के कुल 182 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. यह नियुक्ति एनजीईएल के कॉरपोरेट/ स्टेशन/ साइट्स/ क्लस्टर्स/ जेवीएस एवं सहायक कंपनियों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु में की जायेगी.
कुल पद 182
इंजीनियर
आरई-सिविल 40
आरई-इलेक्ट्रिकल 80
आरई-मेकेनिकल 15
आरई-आईटी 4
आरई-कांटेक्ट एंड मटेरियल 10
एग्जीक्यूटिव
आरई-ह्यूमन रिसोर्स 7
आरई-फाइनेंस 26
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/ बीटेक की डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इंजीनियर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.
एग्जीक्यूटिव आरई-ह्यूमन रिसोर्स पद के लिए ह्यूमन रिसोर्स/ इंडस्ट्रियल रिलेशन/ पर्सनल मैनेजमेंट में स्नातक करनेवाले उम्मीदवार या दो साल की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा/ पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट या सोशल वर्क में मास्टर डिग्री या एमएचआरओडी या एचआर में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक पद के अनुसार निर्धारित योग्यता का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : NEET UG 2025 : अंतिम एक माह की तैयारी से खोलें मंजिल के द्वार
आयु सीमा
उपरोक्त सभी पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. अधिकतम आयु सीमा में मिलनेवाली छूट की जानकारी का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.
चयन प्रक्रिया
इंजीनियर व एग्जीक्यूटिव पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, अनुभव, व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.
वेतनमान
उपरोक्त पदों के लिए सीटीसी लगभग 11,00,000 रुपये प्रति वर्ष होगा, जिसमें परिवर्तन किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन 1 मई, 2025, रात 11:59 बजे तक स्वीकारकिये जायेंगे.
विवरण देखें : https://ngel.in/public/career/1/e5d271bf38/e5d271bf38.pdf
The post NGEL recruitment 2025 : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में भरे जायेंगे इंजीनियर व एग्जीक्यूटिव के 182 पद appeared first on Naya Vichar.