Indrajit Basak Death: दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल), अविनाश यादव-शहर के गांधी मोड़ स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) की लेबोरेट्री विभाग में बीते मंगलवार को प्रशिक्षण के दौरान अचानक विस्फोट होने से बुरी तरह झुलसे मैकेनिकल विभाग के प्रोफेसर इंद्रजीत बसाक (64 वर्ष) की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. प्रोफेसर का इलाज दिल्ली के सफदरगंज (बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी) अस्पताल में चल रहा था. सोमवार की सुबह करीब आठ बजे उनकी मौत की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन की ओर से की गयी. इंद्रजीत बसाक सिटी सेंटर के रिकॉल पार्क इलाके के रहने वाले थे.
शोध के दौरान अचानक हो गया था विस्फोट
एनआईटी दुर्गापुर में मैकेनिकल विभाग में सीनियर पद पर कार्यरत प्रोफेसर इंद्रजीत बसाक की मौत के बाद शिक्षण संस्थान में शोक की लहर है. इसकी जानकारी एनआईटी के मुख्य जनसंपर्क विभाग अधिकारी प्रोफेसर कृष्ण राय ने दी. उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को कॉलेज की लेबोरेट्री में मैकेनिकल विभाग में छात्रों के साथ थर्माइट वेल्डिंग पर शोध चल रहा था. तभी अचानक विस्फोट हो गया.
एयर एंबुलेंस से भेजा गया था सफदरगंज अस्पताल
अचानक विस्फोट होने के कारण रासायनिक रिसाव से प्रोफेसर एवं दो छात्र झुलस गए थे. सभी को दुर्गापुर के गांधी मोड़ स्थित हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रोफेसर की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भेजा गया था. रविवार को उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होने की समाचार मिली थी, लेकिन मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत होने की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी.
ये भी पढ़ें: Murshidabad Violence : फूट डालो और राज करो का स्पोर्ट्स चल रहा है, ममता बनर्जी ने आरएसएस का नाम भी लिया
ये भी पढ़ें: Bengal Violence: ‘हिंदुओं के साथ खून की होली स्पोर्ट्स रही हैं ममता बनर्जी’, जमाल सिद्दीकी बोले- 140 करोड़ हिंदुस्तानीय सनातनी हैं
The post NIT दुर्गापुर के प्रोफेसर इंद्रजीत बसाक की दिल्ली में मौत, रिसर्च के दौरान विस्फोट में हुए थे घायल appeared first on Naya Vichar.