नया विचार समस्तीपुर – प्रगति यात्रा पर 13 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था पर काफी बदलाव किया गया है। सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यही नहीं शहर में भी एसडीओ कार्यालय से लेकर बारह पत्थर चौक तक सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक तीनपहिया व चारपहिया वाहनों का परिचालन नहीं होगा। सीएम आगमन को लेकर कई मार्ग पर रूट डायवर्ट किया गया है। सदर एसडीओ दिलीप कुमार व संजय कुमार पांडेय ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि एंबुलेंस एवं फायर विग्रेड व अन्य आपातकालनीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों को इस दायरे में रखा गया है।
कल्याणपुर चौक, विशनपुर चौक, मुसरीघरारी चौराहों व ताजपुर सुभाष चौक से ही रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। सभी जगहों पुलिस बल की तैनाती रहेगी। ताकि नियमों का सही तरीके से पालन कराया जा सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा आगमन को लेकर समस्तीपुर स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने सघन जांच अभियान चलाया। टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों, यात्री प्रतीक्षालय, नॉर्थ साइड सर्कुलेटिंग एरिया की सघन तलाशी ली। खासकर दरभंगा की ओर जाने वाली ट्रेनों की विशेष रूप से चौकसी की। डॉग स्कवायड ने प्लेटफार्म व स्टेशन के बाहर यात्रियों के समान की जांच पड़ताल की।
हालांकि इस क्रम में टीम को कोई संदिग्ध वस्तु या सामान नहीं मिला। अभियान में जीआरपी इंस्पेक्टर बीडी आलोक और आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा के साथ सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार, सब इंस्पेक्टर श्याम सुन्दर कुमार, राजेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव आदि अधिकारी और जवान शामिल थे। वही जिला प्रशासन ने सीएम को आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी करली है।
रुट चार्ट
कल्याणपुर चौक : दरभंगा से पूसा एवं बेगूसराय जाने वाली वाहन को ताजपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे।
विशनुपर चौक : रोसड़ा से आने वाले सभी भारी वाहनों को विशनपुर से दलसिंहसराय की ओर प्रस्थान करेगी।
मुसरीघरारी चौराहा : दरभंगा जानेवाली वाहन को ताजपुर होते हुए अपने अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। किसी भी प्रकार के व्यवसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा।
ताजपुर सुभाष चौक : समस्तीपुर आनेवाली वाहन को ताजपुर होते हुए अपने अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। बारह पत्थर चौक से एसडीओ कार्यालय पर परिचालन रोक।
मुसरीघरारी से अपने वाली छोटी वाहनों को परिचालन समस्तीपुर शहर के लिए बारह पत्थर मोड से होते हुए एससीएसटी थाना डीआरएम चौक से स्टेशन की ओर से थानेश्वर स्थान से ओवरब्रीज के नीचे से ताजपुर रोड जा सकेगी।
सीएम के कलेक्ट्रेट में आगमन के उपरांत दो पहिया वाहनों को रेलवे ओवरब्रीज से ताजपुर की ओर जा सकेंगे। मगरदही से आने वाली वाहन बहादुरपुर होते हुए रेलवे क्रांसिंग होते हुए मुसरीघरारी की ओ से जा सकेंगे।