NTPC Kahalgaon: हिंदुस्तान-पाकिस्तान तनाव को लेकर पूरे देश में हलचल मची हुई है. देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. ऐसे में भागलपुर जिले के कहलगांव में भी एनटीपीसी परियोजना को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इस परियोजना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बता दें कि, केंद्र प्रशासन की ओर से उनके विभिन्न विभागों और औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
एनटीपीसी के केंद्रीय कार्यालय ने जारी किया निर्देश
इस संबंध में एनटीपीसी के केंद्रीय कार्यालय की ओर से सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिनका कहलगांव एनटीपीसी परियोजना को हर हाल में पालन करना ही होगा. खास बात यह भी है कि, सभी निर्देशों का पालन हो, उसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को दी गई है. इधर, एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी रवि नारायण साहू की माने तो, केंद्रीय कार्यालय ने निर्देश दिए हैं कि साइट पर आईटी सिस्टम की साइबर सुरक्षा को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि साइबर हमलों से बचा जा सके.
एंट्री गेटों पर कड़ी निगरानी
यह भी निर्देश दिया गया है कि, चिमनी, बायलर और टरबाइन की बाहरी लाइटों को बंद करने के संबंध में स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाया जाए. सुरक्षा से संबंधित क्षेत्रों में डमी लाइट ऑफ प्लान को अमल में लाया गया है. इसके अलावा अगर चिमनी की सभी लाइटें बंद कर दी जाती है तो, नजदीकी हवाई अड्डे को इसकी जानकारी देना जरूरी होगा. उन्होंने कहा कि, सीआईएसएफ के द्वारा एनटीपीसी के सभी एंट्री गेटों की सघन चेकिंग की जा रही हैं. साथ ही तमाम गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
भागलपुर में मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू
बता दें कि, हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिती लगातार बनी हुई है. वहीं, युद्ध की आशंका को देखते हुए भागलपुर में भी सतर्कता और सुरक्षा पर बढ़ा दी गई है. यहां भी मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू हो गई है. बता दें कि, पहले चरण के मॉक ड्रिल वाली लिस्ट में भागलपुर नहीं था. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए निर्देश के बाद सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस गश्ती को तेज हो गई है.
Also Read: Bihar Crime: राजद नेता को जान से मारने की कोशिश ! गोलियों की गूंज से फैली दहशत
The post NTPC Kahalgaon: भागलपुर में बढ़ाई गई NTPC परियोजना की सुरक्षा, एंट्री गेट पर हो रही सघन चेकिंग appeared first on Naya Vichar.