Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसी तारीखों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें जन्में शिशु पढ़ाई-लिखाई में सबसे ज्यादा तेज होते हैं. इन तारीखों और मूलांक में जन्में शिशु जब मन लगाकार पढ़ना शुरू कर देते हैं तो इन्हें सफलता पाने से कोई भी रोक नहीं सकता है. तो चलिए इस मूलांक और इन खास तारीखों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
मूलांक 3 के शिशु
आज हम जिन बच्चों की बात कर रहे हैं उनका मूलांक 3 है. अगर आपका शिशु का जन किसी भी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को हुई है तो उसका मूलांक 3 है. इस मूलांक के बच्चों का मन पढ़ाई में लगता है और वे पढ़ाई-लिखाई में तेज और होशियार भी काफी ज्यादा होते हैं. अपने तेज दिमाग की बदौलत वे परीक्षा में तो अव्वल आते ही हैं बल्कि साथ ही जीवन में भी काफी बेहतर करते हैं. इन तारीखों में जन्में बच्चों को सिर्फ मोटिवेशन और सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें: Numerology: भूलकर भी इन तारीखों में जन्मीं लड़कियों पर न करें भरोसा, झूठ बोलने में होती हैं एक्सपर्ट
ये भी पढ़ें: Numerology: जीवन हो जाएगा बर्बाद अगर इन तारीखों में जन्मे लोगों से कर ली शादी, दुख और तकलीफ के साथ पड़ेगा जीना
कैसा होता है इनका दिमाग
मूलांक 3 में जन्में बच्चों का प्रतिनिधि ग्रह बृहस्पति को माना जाता है. इन्हें गुरु के नाम से भी जाना जाता है. जिन भी बच्चों का जन्म इस दिन होता है उनका दिमाग शहंशाह की तरह चलता है और काम भी करता है. ये शिशु पढ़ने-लिखने में काफी ज्यादा तेज और अच्छे होते हैं. आप इनमें मेहनत करने का हौसला और साहस को काफी आसानी से देख सकते हैं.
किस क्षेत्र में कमाते हैं नाम?
मूलांक 3 के जो शिशु होते हैं वे अक्सर पुलिस, आर्मी या फिर प्रशासनिक सर्विसेज के क्षेत्र में सबसे तेजी से आगे बढ़ते हैं. अगर आपका मूलांक 3 है तो ऐसे में आपको इन क्षेत्रों में सफलता मिलने की संभावना सबसे ज्यादा होती है.
ये भी पढ़ें: Numerology: अरबों की संपत्ति के मालिक बनते हैं इस मूलांक के लोग, जीवन में नहीं रहती किसी चीज की कमी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है.
The post Numerology: पढ़ने-लिखने में सबसे तेज और होशियार होते हैं इस मूलांक के शिशु, सफलता हर बार चूमती है कदम appeared first on Naya Vichar.