Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के जरिये हिंदुस्तानीय सेना द्वारा आतंकी ठिकाने ध्वस्त किये जाने की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही पूरे देश में खुशी की लहर छा गई. झूसी स्थित श्री स्वामी नरोत्तमानन्द गिरि वेद विद्यालय के वेद छात्रों ने देश की सेना को बधाई देते हुए हिंदुस्तान माता की जय के लगाए नारे.
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे हिंदुस्तानीय वायुसेना व थल सेना के संयुक्त ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बना कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भावनात्मक रूप से पूरे देश के दिल को छू गया. क्योंकि पहलगाम में आतंकियों ने बहन-बेटियों के सिंदूर को उजाड़ दिया और 26 घरों के चिराग बुझा दिए. जिसका जवाब हिंदुस्तानीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दिया है. सेना की इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है. लोग सेना के शौर्य की सराहना कर रहे हैं.
इस नक्षत्र के दौरान दिया गया Operation Sindoor को अंजाम
हिंदुस्तान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का प्रभावी जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हिंदुस्तान ने यह साबित कर दिया है. मंगलवार की रात को हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर लोगों की नींद उड़ा दी.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बेहतर नाम शायद
पहलगाम हमले का उद्देश्य कश्मीर घाटी में आतंक फैलाना था. आतंकवादियों ने स्त्रीओं के सामने उनके पतियों के सिर में गोली मारी. ये गहरे जख्म हैं, जिन्हें वे स्त्रीएं कभी नहीं भुला पाएंगी, जिन्होंने इस हमले में अपने पतियों को खो दिया. ऐसे में जब हिंदुस्तान ने इन आतंकवादियों को जवाब दिया, तो ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ इस हमले का सबसे उपयुक्त नाम है. यह ऑपरेशन उस सिंदूर का प्रतिशोध है, जो बैसरन घाटी में सुहागिनों के माथे से मिटा दिया गया और उनकी मांग को सूना कर दिया गया.
The post Operation Sindoor की सफलता पर वेद छात्रों का जोश, गूंजा ‘हिंदुस्तान माता की जय’ appeared first on Naya Vichar.