Pakistani Actresses on Operation Sindoor: हिंदुस्तानीय सेना ने बुधवार देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर पहलगाम हमले का करारा जवाब दिया है. हिंदुस्तान के लिए यह काफी गौरवशाली क्षण है. एक ओर जहां कई दिग्गज और फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स ने इस कदम पर सोशल मीडिया के माध्यम से खुशी जाहिर की है. तो वहीं, अब पाकिस्तानी एक्टर्स की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसके मुताबिक उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘कायरतापूर्ण’ बताया है.
‘अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे’
पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान ने लेखिका फातिमा भुट्टो के ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए हिंदुस्तानीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘कायरतापूर्ण’ बताया है. साथ ही उन्होंने अपने देश की सलामती की दुआ भी की है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “सीरियसली कायरतापूर्ण!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सदबुद्धि आए. आमीन.”
हानिया आमिर ने कहा ‘कायरतापूर्ण’
वहीं, हिंदुस्तान में भी मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शब्द में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हिंदुस्तान के पाक आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले को “कायरतापूर्ण” बताया.
पाकिस्तानी सितारों के अकाउंट बैन
मालूम हो कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया से पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट को बैन कर दिया गया है. इनमें हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान, अली जफर सहित कई पाकिस्तानी सितारों के नाम शामिल हैं.
ऑपरेशन सिंदूर में कितने आतंकी मारे गए?
समाचार लिखे जाने तक ऑपरेशन सिंदूर में 17 आकंतवादी मारे गए हैं और 60 घायल हुए हैं. हिंदुस्तानीय सेना ने बुधवार की देर रात 7 मई को 1.30-2.30 बजे बजेरातकोटली, अहमदपुर शर्किया, मुजफ्फराबाद, मुरीदके और फैसलाबाद समेत 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है.
यह भी पढ़े: Operation Sindoor पर मीमर्स का मास्टरस्ट्रोक, ‘कायरिस्तान’ और ‘चुटकी सिंदूर’ ट्रेंड में…
The post Operation Sindoor पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस का बयान, हानिया आमिर से माहिरा खान तक ने कहा- कायरतापूर्ण हरकत… appeared first on Naya Vichar.