OPSC OCS Prelims Answer Key: ओड़िशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने ओड़िशा सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे OPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही अगर किसी सवाल पर आपत्ति है तो इसे भी दर्ज कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि आंसर की कैसे देखें और कहां से डाउनलोड करें.
OPSC OCS Prelims Exam Date: कब हुई थी परीक्षा?
OPSC OCS परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया गया था. इस परीक्षा के जरिए राज्य में करीब 200 पदों पर भर्ती की जाएगी.
OPSC OCS Prelims Answer Key: कहां से देखें आंसर की?
OPSC OCS परीक्षा की आंसर की देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.
OPSC OCS Prelims Answer Key Objection: कब तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति?
OPSC परीक्षा के लिए जारी हुए आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आपके पास 22 अक्टूबर तक का समय है. इस समय के भीतर आपत्ति दर्ज कर लें. आयोग ने उम्मीदवारों समय सीमा के भीतर Objection करने का अनुरोध किया है. सभी कैंडिडेट्स की आपत्ति पर विचार किया जाएगा और फिर फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा.
OPSC OCS Prelims Answer Key How To Download: कैसे देखें आंसर की?
- सबसे पहले OPSC की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद OCS प्रीलिम्स आंसर की पर क्लिक करें.
- लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट करें.
इतना करते ही आंसर की आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा. - इसे डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें- SBI PO रिजल्ट का है इंतजार, इस तरह करें डाउनलोड
The post OPSC OCS प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जारी हुआ आंसर की, इस डेट तक करें Objection appeared first on Naya Vichar.