Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में लोगों के बीच आक्रोश कायम है. केंद्र प्रशासन की ओर से देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर बड़ा आदेश जारी किया गया. देश के गृह मंत्री अमित शाह की ओर से फोन कर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आदेश दिया गया कि, निर्धारित समय सीमा के बाद राज्य में पाकिस्तानी नागरिक ना रहें. इस आदेश के बाद बिहार प्रशासन एक्शन मोड में आ गई.
सीएम नीतीश ने अधिकारियों को किया अलर्ट
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट करते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी. जानकारी के मुताबिक, राज्य प्रशासन द्वारा एक बयान जारी किया गया है. उस बयान में अधिकारियों को अलर्ट करते हुए कहा गया कि, “पहलगाम आतंकवादी हमले को देखते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला केंद्र प्रशासन द्वारा लिया गया है. इसी निर्णय को देखते हुए, राज्य गृह विभाग द्वारा जिला मजिस्ट्रेटों/एसएसपी/एसपी सहित जिलों के सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि केंद्र के निर्णय को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस आदेश के बाद संबंधित अधिकारी एक्शन में आ गए हैं.
29 अप्रैल को खत्म हो रही समय सीमा
इस बीच यह भी जानकारी दे दें कि, प्रशासन की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए 14 श्रेणियों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं. इन सभी वीजा की समय सीमा अप्रैल महीने की 29 तारीख को खत्म हो जायेगी. इधर, बड़ा अपडेट यह भी सामने आया है कि, आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं, जिसके बाद राजधानी पटना में हड़कंप मच गया है. दरअसल, स्केच में दिख रहे दो संदिग्धों से मिलते-जुलते चेहरे पटना शहर में देखे गए हैं. इनपुट मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस अलर्ट हो गई और तीन टीमों ने शहर के प्रमुख इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है.
Also Read: Pahalgam Terror Attack: आतंकियों की तलाश में पटना में छापेमारी, स्केच से मिलते हुलिए वाले तीन युवक हिरासत मेंhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/raids-in-bihar-in-search-of-terrorists-of-pahalgam-attack-three-youths-matching-sketch-detained
The post Pahalgam Terror Attack: अमित शाह ने सीएम को फोन पर दिया आदेश, तो नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी appeared first on Naya Vichar.