Pahalgam Terror Attack: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि हिंदुस्तान आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेकेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. बुधवार को अमित शाह ने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित की. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा “भारी मन से, पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हिंदुस्तान आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा. इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.” उन्होंने हमले में घायल हुए लोगों से अस्पताल जाकर मुलाकात की.
दोषियों को मिलेगी सजा- अमित शाह
अमित शाह ने बुधवार को पीड़ितों के परिजनों से भी मुलाकात की. अधिकारियों ने बताया कि शाह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सुरक्षा बल इस घातक हमले के दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. अमित शाह पर्यटन स्थल बैसरन का भी दौरा किया. यहीं मंगलवार को 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या की गई थी. अमित शाह ने अपने एक पोस्ट में कहा “मैं इन सभी परिवारों और पूरे देश को आश्वस्त करता हूं कि निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले इन आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा.”
पीड़ितों से अस्पताल जाकर अमित शाह ने की मुलाकात
बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनंतनाग के एक अस्पताल में जाकर पहलगाम आतंकवादी हमले के घायलों से मुलाकात की. उनका हालचाल जाना. अधिकारियों ने बताया कि अमित शाह सुबह बैसरन गए, जहां आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया था उसके बाद दोपहर में वह प्रशासनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे. गृह मंत्री के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी थे. पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी. बैसरन में हुआ यह आतंकवादी हमला पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Union Home Minister Amit Shah meets the injured of #PahalgamTerroristAttack at a hospital in Anantnag pic.twitter.com/fgjxmtHnMd
— ANI (@ANI) April 23, 2025
हमले से पहले आतंकियों ने की थी रेकी- सूत्र
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों के जानकारी मिली है कि आतंकियों ने हमले से पहले इलाके की रेकी की थी. इसके लिए उन्होंने स्थानीय कश्मीरी आतंकियों समेत अन्य कई लोगों की मदद ली थी. उन्होंने हमले के लिए बैसरन को इस कारण चुना क्योंकि वहीं सुरक्षाबल नहीं थे. आतंकियों के लोगों से नाम और पहचान पूछकर उनकी हत्या की.
Also Read: Pahalgam Attack Video: एक्शन में हिंदुस्तान, पहलगाम पहुंचे अमित शाह, NSA डोभाल के साथ रक्षा मंत्री की बैठक
The post Pahalgam Terror Attack: ‘आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकेगा हिंदुस्तान’ अमित शाह ने अस्पताल में की पीड़ितों से मुलाकात appeared first on Naya Vichar.