नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के तिसवारा गांव में गुरुवार की शाम स्थानीय लोगों ने कश्मीर के पहलगांव में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकला। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए। साथ ही केंद्र व राज्य प्रशासन से इस हमले का शीघ्र बदला लेने की अपील की। इस कैंडल मार्च में नवनीत ठाकुर, संपूर्ण झा, सुमन झा, अवधेश झा, देवानंद झा,मनोज झा,अंजनी झा,नवीन कुमार सहनी,सुमित कुमार,साहिल कुमार दर्जनों लोग शामिल थे।