Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के तीन लोगों की मौत हो गई. यह समाचार सुनकर उनके मित्र और परिचित गहरे सदमे में हैं और वे अपने दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं. मृतकों की पहचान हेमंत जोशी, 44 साल के संजय लेले और 52 साल के अतुल मोने के रूप में हुई है. तीनों ठाणे के डोंबिवली शहर के विभिन्न इलाकों से थे. पहलगाम के प्रमुख पर्यटन स्थल पर हुए इस आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल थे. इस आतंकवादी हमले में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
लेले और जोशी, मोने के साथ ग्रुप टूर पर थे
जैसे ही इस भीषण हमले की समाचार सामने आई, डोंबिवली में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय लोगों, कई सामाजिक संगठनों और नेतृत्वक दलो के नेताओं ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया. लेले ठाणे शहर की एक प्राइवेट कंपनी के अकाउंट डिपार्टमेंट में कार्यरत थे. वह डोंबिवली (पश्चिम) के महात्मा फुले रोड स्थित पांडुरंग वाड़ी इलाके में अपने संयुक्त परिवार के साथ रहते थे. इस हमले में उनके बेटे के हाथ में गोली लगने की समाचार है. स्थानीय निवासी लक्ष्मीकांत भोइर ने मीडिया को बताया, “इस हादसे की समाचार से हम सभी स्तब्ध हैं. लेले का परिवार और हम सभी उनके असमय निधन से पूरी तरह टूट चुके हैं.” लेले और लक्ष्मीकांत एक आध्यात्मिक समूह का हिस्सा थे. लेले और जोशी, मोने के साथ एक ग्रुप टूर के तहत पहलगाम गए थे.
कश्मीर में फंसे पर्यटकों का दी जा रही है सहायता
मोने, डोंबिवली (पश्चिम) के ठाकुरवाड़ी क्षेत्र के निवासी थे. मुंबई में इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे. वह अपने परिवार के साथ इस यात्रा पर गए थे. प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को त्वरित और समुचित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर कार्यालय और स्थानीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से अनुरोध किया है कि यदि उनके कोई परिचित या रिश्तेदार पहलगाम में हैं, तो वे तत्काल जिला प्रशासन से संपर्क करें. ठाणे कलेक्टर कार्यालय में 24 घंटे चालू रहने वाली एक हेल्प डेस्क और इमरजेंसी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिससे कश्मीर में फंसे पर्यटकों को सहायता मिल सके.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack Video: पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ, मृतकों में दो विदेशी भी शामिल, देखें पूरी सूची
स्थानीय बीजेपी और शिवसेना नेताओं ने शोक संतप्त परिवारों से संपर्क किया है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया है.
The post Pahalgam Terror Attack : ठाणे के तीन लोगों की मौत, सदमे में दोस्त appeared first on Naya Vichar.