Pahalgam Terror Attack : कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में आतंकी हमला हुआ. इसमें 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब इस संबंध में समाचार मिल तो वे एक्शन मोड में आ गए. प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक डिनर को छोड़ा और अपनी यात्रा को छोटा करने का फैसला किया. वे तुरंत हिंदुस्तान के लिए रवाना हो गए, जबकि पहले उनका बुधवार रात वापस लौटने का कार्यक्रम था. प्रधानमंत्री बुधवार सुबह हिंदुस्तान पहुंचे.
ट्रंप पहलगाम आतंकी हमले पर मोदी से बात करेंगे
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के संबंध में जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने यह जानकारी दी. ट्रंप ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, “कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली समाचार आई है.” अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ट्रुथ सोशल के ट्रंप ने लिखा, “आतंकवाद के खिलाफ हिंदुस्तान के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.”
यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack Video: पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ, मृतकों में दो विदेशी भी शामिल, देखें पूरी सूची
मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस से बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की. दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को जेद्दा पहुंचे मोदी ने कश्मीर की स्थिति का आकलन किया. इस वजह से वह क्राउन प्रिंस के साथ अपनी निर्धारित बैठक कम से कम दो घंटे की देरी से शुरू कर पाये. मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय बातचीत की, लेकिन आधिकारिक डिनर में शामिल नहीं हुए और अपनी यात्रा को बीच में ही समाप्त करके मंगलवार रात को स्वदेश लौटने का फैसला किया.
The post Pahalgam Terror Attack : हिंदुस्तान पहुंचे पीएम मोदी, पहलगाम आतंकी हमले पर ट्रंप करेंगे बात appeared first on Naya Vichar.