नया विचार सरायरंजन : मुजाहिद ऊल इस्लाम मुहर्रम कमिटी समस्तीपुर के बैनर तले मुसरीघरारी में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च को मुसरीघरारी के पटोरी रोड से शुरू किया गया।इसके बाद चारों रोड में मार्च करते हुए चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। लोगों ने आतंक वादियों के विरुद्ध नारे लगाए।कार्यक्रम में भाग लेने वालों में समस्तीपुर के विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ,नसीम अब्दुल्लाह, मो. फिरोज,मो.सहबजान,असरार दानिश,गुलाब कैसर, मो .नौशाद,दानिश कमाल, मो. रिजवान,मो. अजमल,अशोक रजक ,मो.फरहान,मनीष पांडे,मो. शाहिद,कारी साकिब,मो. साजिद आदि मौजूद थे।