Pakistan Attack : जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में उन स्थानों का दौरा किया, जो पाकिस्तान द्वारा नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाए जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसका वीडियो आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वे वहां मौजूद लोगों से बात कर रहे हैं. शुक्रवार रात पाकिस्तान ने फिर हिंदुस्तान के 26 शहरों पर ड्रोन हमले की कोशिश की, लेकिन हिंदुस्तान के मजबूत डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया. देखें वीडियो.
#WATCH | Jammu & Kashmir CM Omar Abdullah visits places in Jammu, which have been damaged as Pakistan targets civilian areas. pic.twitter.com/ss7MVY3Y8K
— ANI (@ANI) May 10, 2025
जम्मू-कश्मीर और पंजाब में कई स्थानों पर धमाकों की आवाजें सुनी गईं, लेकिन बड़ा नुकसान नहीं हुआ. श्रीनगर में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल करके स्थानीय लोगों को एहतियात के तौर पर अपने घरों की लाइटें बंद करने के लिए कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के नगरोटा और उधमपुर तथा पंजाब में भी ड्रोन देखे गए. जम्मू और सांबा जिलों के सुचेतगढ़ और रामगढ़ सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा के उस पार से भारी गोलाबारी जारी है.
It’s my earnest appeal to everyone in & around Jammu please stay off the streets, stay at home or at the nearest place you can comfortably stay at for the next few hours. Ignore rumours, don’t spread unsubstantiated or unverified stories & we will get through this together.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 9, 2025
शायद भारी तोपों की आवाजें : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जहां मैं हूं, वहां से रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें, शायद भारी तोपों की आवाजें, सुनी जा सकती हैं.” उन्होंने अंधेरे में डूबे शहर की एक तस्वीर भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “जम्मू में अब ब्लैकआउट है. पूरे शहर में सायरन की आवाज सुनी जा सकती है.” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “जम्मू और उसके आसपास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या पास की किसी ऐसी जगह पर चले जाएं जहां आप अगले कुछ घंटों के लिए आराम से रह सकते हैं. अफवाहों पर ध्यान न दें, निराधार या अपुष्ट बातें न फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे.”
Blackout in Jammu now. Sirens can be heard across the city. pic.twitter.com/TE0X2LYzQ8
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 9, 2025
यह भी पढ़ें : Pakistan Firing : जोरदार धमाके के बाद उठा धुआं, हिंदुस्तानीय सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल एक्टिव की
दो जोरदार धमाकों के बाद अचानक बिजली गुल
मिसाइलों का टारगेट सतवारी (जम्मू हवाई अड्डा), सांबा, आर.एस.पुरा और अरनिया सहित प्रमुख स्थान थे. जम्मू शहर में दो जोरदार धमाकों के बाद अचानक बिजली गुल हो गई, जिसके कारण शहर में अंधेरा छा गया. ये धमाके संभवतः घुसपैठ करने वाले ड्रोन को निष्प्रभावी किये जाने के कारण हुए थे. इसके तुरंत बाद, पूरे शहर में सायरन गूंजने लगे, जिससे लोगों को आश्रय लेने के लिए सचेत किया गया. हवाई हमलों के जरिये रणनीतिक रूप से अहम जम्मू हवाई अड्डे और उसके आसपास के क्षेत्रों पर हमला करने का प्रयास किया गया, जहां सेना, वायुसेना और अर्धसैनिक बल के प्रतिष्ठान स्थित हैं.
The post Pakistan Attack : जहां की पाकिस्तान ने गोलाबारी, वहां पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला appeared first on Naya Vichar.