नया विचार सरायरंजन : थाना क्षेत्र के हरिपुर बरहेता में पंचायत के दौरान मारपीट में दो स्त्री के घायल होने की समाचार है। इस संबंध में घायल स्त्री के लिखित बयान पर थाना कांड सं .9/25 दर्ज कराई गई है।प्राथमिकी में मो .ताहिर की पत्नी रहाना खातून ने कहा है कि उसने अपनी लड़की की शादी तय की थी, जिसे गांव के कुछ लोगों ने बिगाड़ दिया था। इस मामले को लेकर बुधवार की सुबह गांव में पंचायत बैठी थी। पंचायत के दौरान ही गांव के स्व. अजमत की पत्नी शहनाज खातून, उनकी पुत्री शबाना खातून एवं अफसाना खातून ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में बीच –बचाव को आई उनकी गोतनी शबनम खातून भी गंभीर रूप से घायल हो गई।