Pappu Yadav : पप्पू यादव और बीजेपी एमएलए कृष्ण कुमार ऋषि बीच जमीन विवाद का मामला बढ़ता जा रहा है. बीजेपी विधायक ने पप्पू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो मेरी हत्या करवाना चाहते हैं. अपने समर्थकों से पप्पू यादव लगातार मुझे धमकी दिलवा रहे हैं.
क्या है मामला
यह विवाद तब शुरू हुआ जब बनमनखी थाना क्षेत्र के हरमुढ़ी में प्रशासन प्रशासनी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची. इस दौरान सांसद पप्पू यादव हरमुढ़ी पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि और एक जमींदार के कहने पर महादलित का घर तोड़ दिया और उसमें आग लगा दी.
पप्पू यादव के आरोप पर जवाब देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि वह खुद महादलित हैं. अदालत के आदेश पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी. पप्पू यादव झूठ की नेतृत्व करते हैं, वह और उनके समर्थक मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
पप्पू यादव बोले- पैसे लेकर कार्रवाई हुई
पप्पू यादव ने दलित की बस्ती में पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए कहा, “बस्ती से कुछ दूरी पर बीजेपी विधायक का घर है. मैं जहां खड़ा हूं वहां करीब पांच-छह साल से महादलित रह रहे थे. प्रशासन के लोगों ने एक बड़े जमींदार मनोज शाह से पैसे लेकर कार्रवाई की है. यहीं पास में ही जमींदार का घर है. कौन सा कानून कहता है कि आप महादलित के घर में आग लगा दें. संविधान नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.”
बीजेपी विधायक बोले- मेरे पास धमकी का प्रमाण
बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार ने पप्पू यादव के आरोपों पर मीडिया को बुलाकर कहा, “पप्पू यादव मुझे धमकी दिलवा रहे हैं. इसका प्रमाण मैं अपने साथ रखा हूं. किस-किस से धमकी दिलवाया है, इसका प्रमाण सोशल मीडिया पर है. पप्पू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए घृणित कार्य किया है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मैं महादलित परिवार से हूं, मरना पसंद करुंगा, लेकिन झुकना नहीं. आपको जितना धमकी दिलवाना है, गोली चलवाना है, चलवा लीजिए.”
इसे भी पढ़ें: Patna Airport: नए रूप में दिखेगा पटना एयरपोर्ट, प्रवेश के लिए होंगे 10 इंट्री गेट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
The post Pappu Yadav: ‘पप्पू यादव मैं मरना पसंद करूंगा लेकिन झुकूंगा नहीं’, भाजपा विधायक बोले- धमकी का सबूत मेरे पास है appeared first on Naya Vichar.