Parenting : शिशु के साथ सफर करने के दौरान सामने आनेवाली मुश्किलों के डर से कई अभिभावक घूमने-फिरने का प्रोग्राम नहीं बनाते. यह सही है कि शिशु के साथ सफर करना एक मुश्किल काम है, लेकिन यदि आपका बच्चा तीन माह का हो चुका है, तो थोड़ी-सी प्लानिंग के साथ आप बिना किसी परेशानी के घूमने जा सकते हैं –
- आपको यदि किसी आस-पास के दोस्त के यहां जाने तक का ही सफर तय करना है, तो आप शिशु को ले जाने के लिए कैरीकॉट का प्रयोग कर सकते हैं. यह कैरी बैग की तरह होता है, जिसमें आपको शिशु को कपड़े से अच्छी तरह से लपेट कर लिटाना होता है. आराम महसूस करने के साथ-साथ बच्चा इस कैरीकॉट में सो भी सकता है.
- दूसरा आसान उपाय है बेबी स्लिंग्स का प्रयोग. पिट्ठू बैग की तरह सामने की ओर टांगे जानेवाले बेबी स्लिंग्स में आप शिशु को फिट करके अपने सीने से लगा सकते हैं. आपके सीने से लगे होने के कारण बच्चा भी खुद को सहज महसूस करता है.
- यदि आपका सफर ट्रेन या कार का है, तो आप शिशु के आराम को ध्यान में रख कर बनायी गयी कार सीट का प्रयोग कर सकते हैं. यह कार सीट शिशु को कार या ट्रेन के धक्कों से बचाती है.
- हवाई यात्रा के दौरान शिशु को सफोकेशन और डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. इससे बचने के लिए शिशु को थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पिलाते रहें. फ्लाइट में यदि आपका बच्चा सो जाता है, तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. जब तक प्लेन टेकऑफ या लैंड नहीं हो जाता, कोशिश करें कि बच्चा सोता ही रहे.
- सफर के दौरान शिशु का सामान एक अलग बैग में रखें और उसे अपने पास रखें. बैग में शिशु की टोपी, नैपकिन व डाइपर रखना न भूलें. समय-समय पर शिशु की डाइपर चेक करते रहें.
- यदि सफर लंबा है, तो अपने साथ कुछ प्लास्टिक बैग भी रखें. शिशु के गंदे कपड़े या इस्तेमाल किये हुए डाइपर रखने में ये प्लास्टिक बैग काम आयेंगे.
- सबसे जरूरी बात आप चाहे कुछ देर के लिए शिशु के साथ घर से बाहर जा रहे हों या कुछ दिनों के लिए, शिशु के पीने का पानी अपने साथ जरूर ले जायें. कई बार बच्चों को दूसरी जगहों का पानी सूट नहीं करता और उससे उनकी तबीयत खराब हो जाती है.
- सफर के दौरान शिशु की साफ-सफाई और हाइजीन से जुड़ी बातों का खास ख्याल रखें.
इसे भी पढ़ें : Mint health benefits : आपकी बगिया में है पुदीना, दिला सकता है कई समस्याओं से राहत
The post Parenting : शिशु के साथ लें सुनहरे सफर का मजा appeared first on Naya Vichar.