Parliament Session: अमेरिका से हिंदुस्तान डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासी हिंदुस्तानीयों के मुद्दे पर सदन में भारी हंगामा चल रहा है. विदेश मंत्री के बयान पर जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कड़ा सवाल पूछा है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हमला करते हुए विदेश मंत्री के बयान पर सवाल उठाया है और अमेरिकी नागरिकों के मुद्दे पर प्रशासन को घेरा है.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विदेश मंत्री के बयान पर तीखा हमला करते हुए प्रशासन की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं. सुरजेवाला ने कहा कि हिंदुस्तानीय नागरिकों को अमानवीय तरीके से अमेरिका से वापस भेजने की प्रक्रिया पर प्रशासन को जवाब देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि 40 घंटे की यात्रा, एक टॉयलेट और स्त्रीओं सहित हिंदुस्तानीय नागरिकों को हाथ में हथकड़ी और पांव में जंजीर डालकर हिंदुस्तान भेजा गया, जो हिंदुस्तान मां के सीने को छलनी करने जैसा है.
विदेश मंत्री 3:30 बजे हिंदुस्तानीयों के निर्वासन के बारे में लोकसभा को संबोधित करेंगे
राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन को सूचित किया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर दोपहर 3:30 बजे अमेरिका से हिंदुस्तानीयों के निर्वासन के बारे में सदन को संबोधित करेंगे. लोकसभा में सहयोग के लिए अध्यक्ष की अपील के बावजूद सदन में हंगामा जारी रहा. इसके बाद कार्यवाही एक बार फिर 3:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
The post Parliament Session: ‘क्या बाकी बचे हिंदुस्तानीयों को भी ऐसे ही भेजेगी प्रशासन’ राज्यसभा में रणदीप सुरजेवाला ने उठाए सवाल appeared first on Naya Vichar.