Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना में घर के अंदर परिवार के साथ सो रही चार वर्षीय बच्ची के अगवा कर लिया. यह घटना अगमकुंआ थाना के महात्मा गांधी नगर कांटी फैक्ट्री रोड में बुधवार की रात घटी. पुलिस परिवार की शिकायत पर मामले मे जांच-पड़ताल कर रही है.थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि टिफिन बांटने व गुपचुप बेचने का काम करने वाले अवधेश कुमार की चार वर्षीय पुत्री अर्चना के अगवा का मामला है
इंस्पेक्टर ने क्या बताया
बुधवार की रात बच्ची परिवार के साथ घर में सोई थी और दरवाजा खुला था. इसी दौरान देर रात अगवा की घटना हुई है. गुरुवार की मौके अगमकुंआ थानाध्यक्ष और एएसपी अतुलेश झा घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. इंस्पेक्टर ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे में शॉल ओढ़ाकर बच्ची को ले जाते दिख रहा है. प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि किसी परिचित के साथ ही बच्ची गई है. पुलिस साइंटिफिक तरीके से छानबीन कर रही है.
The post Patna Crime: पटना में 4 साल की बच्ची किडनैप, शॉल ओढ़ाकर ले गया, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा appeared first on Naya Vichar.