Patna High Court: पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट में रहने वाले हाइकोर्ट के 35 वर्षीय वकील रूपेश कुमार ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना के वक्त घर में मां और बहन थी. दरवाजा नहीं खुलने पर बहन को शक हुआ तो उसने तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. इसके बाद मौके पर राजीवनगर थाना की पुलिस एफएसएल की टीम के साथ पहुंची. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो रूपेश फंदे से लटके हुए थे.
घटना पर पुलिस ने क्या बताया
राजीवनगर थानेदार ने बताया कि एफएसएल की टीम ने जांच की है. कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं. अब यह तनाव बर्दाश्त बाहर है. मैं अपनी मौत का जिम्मेदार खुद हूं. इसमें किसी का हाथ नहीं है. पुलिस ने सुसाइड नोट व उनका मोबाइल जब्त कर लिया है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
2022 में हुई थी शादी, कुछ दिन बाद ही दोनों अलग हो गये
जानकारी के अनुसार रूपेश की 2022 में शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी आपसी विवाद में अलग-अलग रहने लगे थे. वहीं पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की है. थानेदार ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार वह फ्लैट में अक्सर अकेले ही रहते थे. कुछ दिनों से फ्लैट में मां और बहन आयी हुई थी. सुसाइड करने का कारण क्या है यह पता नहीं चल सका है. परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर दिया सख्त आदेश, जानें क्या कहा
The post Patna High Court: हाइकोर्ट के वकील ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- तनाव बर्दाश्त के बाहर है appeared first on Naya Vichar.