संवाददाता,पटना: बिहटा के कन्हौली में बस स्टैंड के निर्माण के लिए 50 एकड जमीन का अधिग्रहण होना है. बस स्टैंड के निर्माण के लिए एएन सिन्हा संस्थान की ओर से सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट कराया गया. जिला प्रशासन को सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट की रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. सूत्र ने बताया कि बस स्टैंड के निर्माण के लिए कन्हौली व परखोद्दीपुर पैनाठी में जमीन अधिग्रहण होना है. इसके लिए चार अप्रैल को कन्हौली व परेखाद्दीपुर पैनाठी में जनसुनवाई हुई. इसमें स्थानीय लोगों ने बस स्टैंड के निर्माण को लेकर अपने-अपने तर्क रखे. जानकारों के अनुसार स्थानीय लोगों ने चिह्नित जमीन पर घर होने से उसे हटाये जाने से परेशानी होने की बात कही. घर से बेघर होने का मसला उठाया. लोगों ने बस स्टैंड बनने से वाहनों के आवागमन से होनेवाले प्रदूषण की ओर ध्यान दिलाया. हालांकि, बस स्टैंड के निर्माण होने से बेहतर सुविधा होने की बात लोगों ने रखी. साथ ही आर्थिक स्रोत बढ़ने की बात कही गयी. दिये गये मंतव्य के आधार पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर कार्रवाई होगी.
जमीन अधिग्रहण के लिए 217 करोड़ रुपये उपलब्ध
सूत्र ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के एवज में रैयतों के बीच 212.16 करोड़ मुआवजा वितरण होगा. स्थापना मद में 4.24 करोड़ व कार्यालय खर्च पर 1.06 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग ने जिला प्रशासन को राशि उपलब्ध करा दी है. कन्हौली में प्रस्तावित बस स्टैंड का निर्माण पटना रिंग रोड के बगल में होगा. इसके लिए कन्हौली में 13 एकड़ व परखोद्दीपुर पैनाठी में 37 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Patna News : कन्हौली में बस स्टैंड निर्माण के लिए सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट रिपोर्ट का इंतजार appeared first on Naya Vichar.