संवाददाता, पटना : गांधी मैदान थाने के सालिमपुर अहरा रोड नंबर-1 में मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे साइकिल व खिलौना दुकान के स्टाफ बबलू कुमार ने पत्नी प्रिया देवी (31 वर्ष) की बेलना से गला दबा कर हत्या कर दी. पत्नी का किसी और से अवैध संबंध होने के शक में बबलू कुमार ने घटना को अंजाम दिया है. हत्या करने के बाद बबलू पीरमुहानी में उमा सिनेमा के पास स्थित दुकान पर चला गया. हालांकि, जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच में पति की संलिप्तता सामने आने पर बबलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
किया था प्रेम विवाह
प्रिया से बबलू ने प्रेम विवाह किया था. वह बबलू के बड़े भाई की साली थी. इधर, घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने भी जांच की और शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बबलू व प्रिया के दो बेटे भी हैं. एक की उम्र आठ साल और दूसरे की छह साल है. बबलू मूल रूप से गया जिले के पाली का रहने वाला है, जबकि प्रिया का मायका खाजपुरा में है. हालांकि, उसके परिजन गुजरात में रहते हैं. बबलू से प्रेम विवाह करने के कारण मायके के लोग नाराज हैं, जिसके कारण कोई आवेदन देने भी नहीं पहुंचा. गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि किसी ने अभी घटना से संबंधित आवेदन नहीं दिया है. पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. पति को पत्नी पर किसी दूसरे से संबंध रखने और बातचीत करने का शक था. पति ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उन्होंने बताया कि बेलना से गला दबा कर हत्या की गयी है. गला दबाने के निशान स्पष्ट हैं.
दूसरे से संबंध होने के शक के कारण कई दिनों से गुस्से में था पति
बताया जाता है कि बबलू कुमार और उसकी पत्नी प्रिया देवी सालिमपुर अहरा रोड नंबर एक स्थित पीयूष साव के मकान में किरायेदार के रूप में करीब दस दिनों से रह रहे थे. इससे पहले वे उसी गली में मनोहर साव के मकान में किरायेदार थे. लेकिन, गली में नाले का काम होने के कारण आने-जाने में काफी परेशानी होती थी, इसलिए मकान बदल लिया था. प्रिया सिलाई-कढ़ाई का काम करती थी. सोमवार की रात बबलू और प्रिया के बीच विवाद हुआ था. मंगलवार की सुबह करीब सात बजे दोनों शिशु स्कूल चले गये. इसके बाद बबलू ने फिर से दूसरे से बात करने का शक जाहिर किया और इसे लेकर पत्नी से विवाद और मारपीट हुई. बबलू ने पत्नी के हाथ बांध दिये और बेलना से गला दबा कर हत्या कर दी.
स्कूल से लौटने के बाद शिशु मां को देख रोने लगे
इसके बाद बबलू दुकान पर चला गया. कुछ देर बाद दोनों बेटे स्कूल से लौटे और मां को उठाने लगे, लेकिन जब नहीं उठी, तो दोनों चीख-चीख कर रोने लगे. इसके बाद रेंटर व मकान मालिक आ गये और प्रिया देवी को मृत पाया. मकान मालिक ने तुरंत डायल 112 को जानकारी दी. साथ ही गांधी मैदान थाने की पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने पति बबलू को पूछताछ के लिए बुलाया और कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद बबलू की भतीजी वहां पहुंची और दोनों बच्चों को अपने साथ ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Patna News : अवैध संबंध के शक में साइकिल दुकान के स्टाफ ने पत्नी की बेलना से गला दबा कर दी हत्या, गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.