संवाददाता, पटना : स्पोर्ट्सो इंडिया यूथ गेम्स 2025 कार्यक्रम का उद्घाटन चार मई को कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स परिसर में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में पूरे हिंदुस्तान के खिलाड़ी भाग लेंगे. मुख्यमंत्री व अन्य वीआइपी चार को उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे. इसके कारण चार मई को 12 बजे दिन से नौ बजे रात तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स परिसर की चारों तरफ की सड़कों पर आम लोगों के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. उन्हें वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य की ओर जाना होगा. हालांकि, एंबुलेंस वाहन, अग्निशमन सेवाएं, मरीज वाहन, पैदल यात्री और नीट यूजी के अभ्यर्थी जा सकते हैं.
इस तरह से की गयी है व्यवस्था
पीसी कॉलोनी रोड :
यह रोड पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स परिसर के पश्चिम दिशा में पड़ती है. इस मार्ग पर मेदांता हॉस्पिटल के गेट नंबर चार से होटल वेलफुड इन तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन दोनों दिशाओं में बंद रहेगा.
रघुनंदन मार्ग :
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स परिसर के पूरब दिशा में पड़ने वाले रघुनंदन मार्ग पर गायत्री मंदिर से लेकर विरासत भवन तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन दोनों दिशाओं में बंद रहेगा.
जेपी सेनानी पथ
:
यह मार्ग पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स परिसर के उत्तर में पड़ता है. इस पथ पर मेडिवर्सल हॉस्पिटल से वेल वीसर वेलनेस सेंटर तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन दोनों दिशा में प्रतिबंधित रहेगा.
गायत्री मंदिर पथ :
गायत्री मंदिर से मध्य ग्रामीण बैंक तक दोनों दिशा में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
गंगा देवी रोड :
इस रोड पर सिक्रेट स्वर्मा होटल से गंगा देवी स्त्री महाविद्यालय तक दोनों दिशा में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
कंकडबाग रोड :
उत्तरी भाग कंकड़बाग टेंपो स्टैंड (शिवाजी गोलंबर) से मलाही पकड़ी मोड़ तक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इस रोड के दक्षिणी लेन पर दोनों दिशा में वाहनों का परिचालन किया होगा. शालीमार स्वीट से राजेंद्र नगर गोलंबर तक व्यावसायिक वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
पार्किंग व्यवस्था
1. चाणक्य राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, मीठापुर : परसा बाजार की तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग उक्त स्थल पर की जायेगी. 2. मेदांता बेसमेंट पार्किंग में कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले मीडियाकर्मी, एथलीट, कलाकार व अन्य कार्यक्रम से संबंधित छोटे वाहनों की पार्किंग उक्त स्थल पर की जायेगी. 3. कॉलेज ऑफ काॅमर्स में कांटी फैक्ट्री रोड व चंदन ऑटोमोबाइल के तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों के दोपहिया वाहनों की पार्किंग में की जायेगी. 4. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, मीठापुर में अनिसाबाद गोलबंर के तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग की जायेगी. 5. राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), मीठापुर में पटना जीपीओ, मीठापुर के तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग की जायेगी. 6.मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, मीठापुर में बेऊर के तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग की जायेगी. 7. चंद्रगुप्त मौर्य इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट मीठापुर में करबिगहिया के तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Patna News : चार मई को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स परिसर की चारों ओर ट्रैफिक रहेगा बंद appeared first on Naya Vichar.