संवाददाता, पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के बुद्ध मार्ग में बिहार स्काउट एंड गाइड ऑफिस परिसर में दिनदहाड़े बदमाशों ने लाइट व डेकोरेशन का काम करने वाले 35 वर्षीय कारोबारी राजेश साहू की गोली मार कर हत्या कर दी. बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी. इसके बाद फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी मध्य स्वीटी सेहरावत , डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद के साथ ही बुद्धा कॉलोनी व कोतवाली थाना की पुलिस पहुंची. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला. एफएसएल ने भी जांच की राजेश कदमकुआं के ठाकुरबाड़ी रोड के रहने वाले थे. वह चूड़ी मार्केट के समीप ”जय माता दी लाइट एंड साउंड” के नाम से अपनी दुकान चलाते थे. शादी समारोह में लाइट एवं डेकोरेशन का काम करते थे. राजेश का एक बेटा और एक बेटी है और वह अपने घर में अकेले कमाने वाले थे. खास बात यह है कि कोतवाली थाना भी घटनास्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर है. इसके बावजूद घटना को अंजाम देकर बदमाश निकल गये. इस मामले में परिजनों के बयान के आधार पर लोदीपुर निवासी नरेश महतो को आरोपित बनाया गया है. साथ ही नरेश को पुलिस ने घर से उठा लिया है और पूछताछ की जा रही है. नरेश न्यू पटना क्लब व अन्य जगहों पर लाइट व डेकोरेशन का काम करता है. उसके पास एक लाइसेंसी राइफल भी है. इधर, इस मामले में राजेश के दोस्त दिलीप को पुलिस तलाश रही है.
एक युवक से हुई थी बकझक, स्कूटी पर बैठते ही मार दी गोली
राजेश ने बिहार स्काउट एंड गाइड परिसर में आयोजित शादी समारोह में लाइट व डेकोरेशन का काम पांच-छह दिनों से ले रखा था. इसके कारण साइट पर प्रतिदिन अपने कर्मियों को दिशा-निर्देश व कामकाज देखने के लिए जाते थे. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर राजेश की सोमवार की सुबह 9:30 बजे एक युवक से बकझक हुई थी. इसके बाद मामला शांत हो गया. लेकिन जैसे ही राजेश करीब 10 बजे स्कूटी स्टार्ट कर वहां से जाने लगे तो बदमाशों ने सिर में गोली मार दी. वे स्कूटी लेकर खून से लथपथ स्थिति में जमीन पर गिर गये. वहां काम में लगे उनके स्टाफ धीरज व अन्य लोग उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाये. लेकिन सिर में गोली लगने के कारण राजेश की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिस तरह से यह घटना हुई है, उससे स्पष्ट है कि हत्या की साजिश रची गयी थी. बदमाश को पता था कि राजेश बिहार स्काउट एंड गाइड परिसर में कामकाज देखने के लिए पहुंचेंगे. स्टाफ धीरज ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय हमलोग अंदर में काम में व्यस्त थे. गोली की आवाज आयी, तो बाहर निकले और राजेश को बाइक से ही अस्पताल पहुंचाया. परिसर में मौजूद गार्ड गौरीशंकर ने बताया कि चार-पांच दिनों से यहां काम चल रहा था और प्रतिदिन अपने स्टाफ से मिलने के लिए आते थे. डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी है कि राजेश की किसी से बकझक हुई थी. उसके बाद सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. सिटी एसपी मध्य स्वीटी सेहरावत ने बताया कि इस मामले में जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. हर बिंदू पर जांच की जा रही है.
सूद पर कर्ज के पैसे के विवाद में तो नहीं हुई राजेश की हत्या
सूत्रों के अनुसार, अभी तक नरेश महतो से पूछताछ के बाद यह बात सामने आयी है कि राजेश पहले नरेश के साथ लाइट व डेकोरेशन का काम करते थे. चार-पांच साल पहले राजेश ने खुद का काम शुरू कर दिया. राजेश के दोस्त पंकज और दिलीप हैं. सूत्रों के अनुसार नरेश ने पूछताछ में बताया है कि उसने राजेश को दिलीप के कहने पर करीब 20 लाख रुपया सूद पर कर्ज दिया था, जिसमें राजेश के भाई गोपाल के साथ ही दिलीप व पंकज गारंटर बने थे. राजेश ने नरेश का पैसा वापस नहीं किया था. इस बात को लेकर सोमवार को आपस में पंचायती होने वाली थी. जिसमें दिलीप, पंकज, नरेश, राजेश और गोपाल शामिल होते. पूछताछ में यह भी बात सामने आयी है कि होली के बाद दो लाख रुपया माह से पैसे देने के लिए राजेश ने स्वीकृति दे दी थी. घटना से एक-दो घंटा पहले नरेश ने दिलीप से पहले से तय मीटिंग के संबंध में पूछताछ की थी. जब राजेश की हत्या हो गयी तो दिलीप ने फोन कर नरेश को घटना के संबंध में जानकारी भी दी. यह सारा खुलासा नरेश के फोन का सीडीआर निकालने के बाद हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Patna News : लाइट व डेकोरेशन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या appeared first on Naya Vichar.