संवाददाता, पटना : टॉर्च परेड का आयोजन शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे से शहीद स्मारक (बिहार विधानमंडल के समीप) से ईको पार्क तक किया गया. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्पोर्ट्सो इंडिया यूथ गेम्स-2025 के आयोजन से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार और जनजागरूकता के लिए इस परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीएम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को स्पोर्ट्स आयोजनों मे बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने कहा कि इसे हिंदुस्तान प्रशासन ने शुरू किया था. यह एक नेशनल लेवल का इवेंट है और इसका उद्देश्य है कि खिलाड़ियों व बच्चों को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करना और उन्हें एक मंच उपलब्ध कराना, जहां वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. जो शिशु बहुत अच्छा कर रहे हैं, वे सामने आएं, इंटरनेशनल लेवल पर देश का प्रतिनिधित्व करें, देश का नाम रौशन करें. इसका मुख्य उद्देश्य यही है. इस परेड में डीएम के साथ डीडीसी, डीटीओ, एडीएम आपूर्ति, डीइओ सहित अन्य कई वरीय पदाधिकारी, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, कलाकारों व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.
चार मई को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स परिसर पहुचेगी टॉर्च परेड
यह टॉर्च परेड चार मई को उक्त प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स परिसर, कंकड़बाग, पटना पहुंचेगी. स्पोर्ट्सो इंडिया यूथ गेम्स प्रतियोगिता का सातवां संस्करण युवा कार्य एवं स्पोर्ट्स मंत्रालय द्वारा बिहार प्रशासन के सहयोग से स्पोर्ट्सो इंडिया यूथ गेम्स – 2025 का आयोजन चार से 15 मई तक बिहार में आयोजित है. यह प्रतियोगिता बिहार के कुल पांच शहरों-पटना, राजगीर, गया, भागलपुर वस बेगूसराय में आयोजित होगी, जिसमें कुल 27 स्पोर्ट्सों की प्रतियोगिता और इ-स्पोर्ट्स की डेमो प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 10,000 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, सपोर्ट स्टाफ, तकनीकी पदाधिकारी आदि भाग लेंगे. पटना में कुल-छह स्थानों पर 11 स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें लगभग 4,000 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, सपोर्ट स्टाफ, तकनीकी पदाधिकारी आदि भाग लेंगे.
मस्कट आकर्षण का केंद्र
स्पोर्ट्सो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का मशाल गौरव यात्रा पटना के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए शुक्रवार को संध्या में गांधी मैदान पहुंची, जहां गेट नं.-1 के समीप टॉर्च को आमलोगों के प्रदर्शन के लिए रखा गया. वहां मशाल का स्वागत खगेश चन्द्र झा अपर समाहर्ता ने किया. कार्यक्रम में प्रतियोगिता का मस्कट गजसिम्हा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Patna News : शहीद स्मारक से इको पार्क तक निकाली गयी टॉर्च परेड appeared first on Naya Vichar.