संवाददाता, पटना : जालसाजों द्वारा हाइकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर आठ लोगों से करीब 50 लाख की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भोजपुर निवासी सोनू कुमार और पालीगंज निवासी दीपक कुमार ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. हालांकि सोनू शास्त्रीनगर इलाके में रहते हैं. अपने लिखित शिकायत में सोनू व दीपक ने पुलिस को बताया है कि हाइकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर दोनों से आठ-आठ लाख की ठगी की गयी है. पुलिस को यह भी बताया है कि इस गिरोह ने आठ लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. सोनू व दीपक के बयान के आधार पर रौशन कुमार, करण कुमार, सतीश कुमार, गौतम कुमार और गोविंद कुमार खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपों के बाबत जांच कर रही है. सोनू व दीपक ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि गौतम अपने आप को पेशकार और सतीश ट्रेजरर बताया है.
बैक डेट से फॉर्म भरवा कर नौकरी लगाने का दिया था झांसा
सोनू और दीपक के अनुसार, उन लोगों की मुलाकात बोरिंग रोड के अंकुर होटल में करण से हुई थी. करण ने ही हाइकोर्ट में नौकरी लगाने का दावा किया था और जानकारी दी थी कि बैक डेट से फॉर्म भरवा कर काम करा दिया जायेगा. 15 दिन बाद सोनू को उसके मेल पर ज्वाइनिंग लेटर आ गया. लेटर में दस दिनों के अंदर ज्वाइन करने के निर्देश दिये गये थे. पैसे देने के बाद उसे किसी गोविंद नाम के व्यक्ति का फोन आया और उसने बताया कि तुम्हारा पैसा बकाया है. अगर नहीं दोगे तो नौकरी नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Patna News: हाइकोर्ट में नौकरी के नाम पर 50 लाख रुपये ठगे appeared first on Naya Vichar.