संवाददाता, पटना : गृह वाटिका होम्स प्राइवेट कंपनी के प्रबंधक निदेशक, उनकी पत्नी व मैनेजर के खिलाफ श्रीकृष्णापुरी थाने में केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि इन लोगों ने 70 लाख की रकम लेने के बावजूद फ्लैट नहीं दिया. पूर्वी पटेल नगर के रहने वाले कुंदन मोहन प्रसाद के बयान के आधार पर प्रबंधक निदेशक रंजीत झा, उनकी पत्नी खुशबू झा, सेल्स मैनेजर अभिषेक कुमार पर नौ अप्रैल को मामला दर्ज किया गया है. कुंदन मोहन प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि वह अपने बड़े भाई कमल मोहन प्रसाद द्वारा खरीदे जाने वाले फ्लैट को देखने के लिए वर्ष 2021 में गृह वाटिका होम्स प्राइवेट लिमिटेड के महुआबाग की बगल में निर्माणाधीन वीआइपी प्रोजेक्ट के प्रीमियम ब्लॉक स्थित फ्लैट संख्या 302 देखने गये थे. इसके बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक व अन्य ने उन्हें 501 नंबर फ्लैट खरीदने का आग्रह किया और इच्छानुसार उसमें परिवर्तन कर देने का भी आश्वासन दिया. फ्लैट की कीमत 85 लाख रुपये तय की गयी. इसके बाद उन्होंने स्टेट बैंक के चेक के माध्यम से पांच लाख रुपये डाउन पेमेंट किया और उसकी रसीद भी मिली. इसके बाद जुलाई, 2021 से लेकर जून, 2022 तक कंपनी को 70 लाख रुपये दे दिये. उसकी रसीद भी उनलोगों ने दी. लेकिन, अब तक उक्त फ्लैट को उन्हें नहीं सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Patna News : 70 लाख लेकर फ्लैट नहीं दिया, गृह वाटिका होम्स के एमडी, उनकी पत्नी व मैनेजर पर केस appeared first on Naya Vichar.