IPL 2025 PBKS vs GT: पंजाब किंग्स (PBKS)ने IPL 2025 के अपने पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में PBKS गुजरात टाइटन्स (GT) को उनके ही घर में 11 रनों से हरा दिया. जीत के हीरो रहे कप्तान श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए. उनकी इस विस्फोटक पारी में 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. वहीं, इस जीत के साथ श्रेयस अय्यर ने एक कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने IPL में इतिहास रच दिया है.
श्रेयस अय्यर ने बनाया रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर ने कप्तान के रूप में एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने अपनी कप्तानी में 41वीं बार जीत दर्ज की है. वहीं, इस जीत के साथ अय्यर ने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़कर IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले पांचवें कप्तान बन गए. अब उनके पास इस सीजन में 50 जीत का आंकड़ा छूने का शानदार मौका है, जिसके लिए उन्हें 9 और जीत चाहिए. IPL में अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा 133 मैच महेंद्र सिंह धोनी ने जीता है.
यह भी पढ़ें- IPL में ग्लेन मैक्सवेल बने ‘गोल्डन डक किंग’, हिटमैन को पीछे छोड़ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- कौन है स्पिनर्स का काल? मिडिल ओवर में कांप जाते हैं गेंदबाज, मोहम्मद कैफ ने बताया उसका नाम
97 but for us 💯🥹 #GTvPBKS pic.twitter.com/Bljo8KpXqS
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 25, 2025
IPL में सर्वाधिक मैच जीतने वाले कप्तान
- महेंद्र सिंह धोनी- 133 मैच
- रोहित शर्मा- 99 मैच
- गौतम गंभीर- 71 मैच
- विराट कोहली- 68 मैच
- श्रेयस अय्यर- 41 मैच
- डेविड वार्नर- 40 मैच
ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रनों का स्कोरबोर्ड खड़ा किया. इस मैच में PBKS की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्या और शशांक सिंह ने तूफानी पारी स्पोर्ट्सी. प्रियांश ने 23 गेंद में 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 47 रनों की बेहतरीन पारी स्पोर्ट्सी. इसके अलावा, शशांक सिंह ने महज 16 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौके की मदद से 44 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 244 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. हालांकि, इसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी और टीम 11 रनों से मैच हार गई.
यह भी पढ़ें- ‘डीएसपी’ की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का छक्का, चोटिल हो गई लेडी पुलिस, GT vs PBKS मैच में ये भी हुआ, Video
The post PBKS vs GT: अय्यर के नाम बड़ी उपलब्धि, वॉर्नर को किया पीछे, बनाया ये खास रिकॉर्ड appeared first on Naya Vichar.