Phir Hera Pheri 3: क्लट क्लासिक फिल्म हेरा फेरी 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि बीते दिनों समाचारें आई कि बाबूराव का किरदार निभाने वाले परेश रावल ने फिल्म छोड़ दिया है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस बात को कंफर्म भी किया. उनका यूं जाना दर्शकों के लिए काफी शॉकिंग था. अब सुनील शेट्टी ने इसपर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार और परेश रावल के बिना हेरा फेरी अधूरी है.
सुनील शेट्टी ने मल्टी स्टारर फिल्म को लेकर बात की
सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड बबल संग बात करते हुए मल्टी-स्टारर का हिस्सा बनने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मल्टी-स्टार कास्ट वाली फिल्म का हिस्सा बनने के बारे में सबसे रोमांचक क्या है. खूबसूरती किरदार में है. आपको इस तरह का रोल निभाने का मौका कहां मिलता है? इस तरह के किरदार आपको कितनी बार मिलते हैं? बहुत कम. इसलिए जब करो, तो ऐसे कि दर्शक भी सालों तक याद रखें.”
परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर क्या बोले सुनील शेट्टी
परेश रावल ने यह भी कहा, “जब हेरा फेरी की बात आती है, अगर इसमें बाबू भाई (परेश रावल) और राजू (अक्षय कुमार) नहीं होते, तो श्याम (सुनील शेट्टी) का अस्तित्व नहीं होता और उनका कोई मतलब नहीं होता. आप उनमें से किसी एक को निकाल देते हैं, तो फिल्म नहीं चलती.”
क्रिएटिव मतभेदों के कारण परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3
क्रिएटिव मतभेदों के कारण परेश रावल ने हेरा फेरी 3 छोड़ दी है. अभिनेता ने समाचार की पुष्टि की और कहा कि यह एक सच्चाई है. फैंस इस खुलासे से परेशान हो गए और विश्वास नहीं कर पाए. एक यूजर ने कहा, “क्या? तो हेरा फेरी 3 से सारा मजा खत्म हो गया है?” दूसरे यूजर ने लिखा, “परेश रावल नहीं तो हेरा फेरी 3 नहीं होगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसे अभी नहीं बनाया जाना चाहिए… पंथ को पंथ ही रहने दें, केवल पैसे के लिए सीरीज को नष्ट न करें.”
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap: लीप के बाद इन 2 शख्स की होगी एंट्री, इस वजह से अरमान और अभीरा हो जाएंगे अलग
The post Phir Hera Pheri 3: सुनील शेट्टी ने परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बाबू भैया के बिना श्याम… appeared first on Naya Vichar.