Massive Fire in Jasidih| देवघर, आशीष/निषिद्ध : देवघर के जसीडीह चकाई मोड़ के पास भीषण आग में 12 होटल जलकर खाक हो गये. आग की लपटें इतनी तेज उठ रहीं थीं कि दूर से ही इसे देखा जा सकता था. घटना शुक्रवार की रात करीब 10:25 बजे हुई. अगलगी में फुटपाथ पर चल रहे 12 होटल और गुमटी पूरी तरह से जलकर राख हो गये.
4 दमकल गाड़ियों ने रात 2 बजे आग पर काबू पाया
जैसे ही लोगों ने आग देखी, अपने स्तर से उसे बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. आग बुझने की बजाय और फैलने लगी. इसी दौरान अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही आधे घंटे में दमकल वाहन पहुंचे और अग्निशमनकर्मियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया. एक-एक कर 4 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और देर रात करीब 2 बजे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

इन लोगों के होटल और दुकानों में लगी आग
अगलगी की इस घटना में एक होटल में गोपालपुर निवासी दशरथ दास की स्कूटी रखी थी. स्कूटी भी जलकर खाक हो गयी. आग में चमारीडह निवासी कुलदीप मोदी, संताली के रोहित कुमार, शंभु बर्णवाल, सोनू कुमार, राहुल कुमार, संजय रमानी, रतन राम, जोगी राम, रतनपुर के बुल्लू यादव, कुंजीसार के झगरू पंडित, झाझा निवासी श्रवण कुमार तुरी, बदनाटिल्हा के कारू राम, रंजीत कुमार, सियाराम राय के होटल जल गये हैं.
नया विचार प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
रिक्शा दुकान और पान गुमटी भी जलकर राख
उज्ज्वल दुबे की रिक्शा दुकान और टुनटुन मोदी की पान गुमटी भी जल गयी है. दुकानदारों का कहना है कि आग लगने की इस घटना में कुल 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. होटल में रखे बर्तन, कुर्सी, टेबल, राशन पूरी तरह से जल गये. आसपास के लोगों का कहना है कि जमीन पर कब्जा करने की साजिश के तहत दुकानों और होटलों को साजिश के तहत जलाया गया है.
झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
देर रात तक घटनास्थल पर मुस्तैद रही पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर जसीडीह थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार, एसआई उदय कुमार सिंह, एएसआई अजित कुमार तिवारी, शशिभूषण राम पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे. पुलिस बल देर रात तक घटनास्थल पर मुस्तैद रहा. कोई अनहोनी न हो, इसलिए जसीडीह बाजार की बिजली काट दी गयी.

अगलगी की वजह से जसीडीह बाजार में 12 घंटे बिजली ठप
आग लगने की घटना के बाद बिजली काटे जाने की वजह से करीब 12 घंटे तक जसीडीह बाजार में अंधेरा छाया रहा. घटना में कई बिजली के खंभे और तार भी जल गये हैं. बड़ी अनहोनी को टालने के लिए बिजली काटने का फैसला लिया गया. इतना ही नहीं, देर रात करीब 4 घंटे तक जसीडीह के चकाई मोड़ के रास्ते से आवागमन बाधित रहा.
इसे भी पढ़ें
Ranchi News: होली के दिन नामकुम में जमकर हुई मारपीट, तलवारबाजी में 4 गंभीर
बेहद खास होती थी छत्तीसगढ़ी समाज की होली, होलिका दहन के बाद अंगारों पर नंगे पांव चलते थे लोग
आदिम जनजातियों में जीवित है डोल जतरा की परंपरा, 3 दिन तक रहता है उत्साह
पलामू, गढ़वा समेत झारखंड के इन 5 जिलों में आज से लू का अलर्ट, रांची में छायेगा बादल
The post PHOTOS: जसीडीह चकाई मोड़ के पास लगी भीषण आग, 12 होटल जलकर खाक, 12 घंटे बिजली ठप appeared first on Naya Vichar.