Mahakumbh Train News: धनबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार को कुंभ जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. रैक के अभाव में रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने में असमर्थता जता दी. भीड़ ने लूप लाइन पर खड़ी डाउन गंगा-सतलज ट्रेन के खाली रैक पर कब्जा कर लिया. बार-बार घोषणा के बावजूद कोई भी यात्री ट्रेन से नहीं उतर रहा. अप गंगा-सतलज एक्सप्रेस ट्रेन की रैक लगते ही चढ़ने के लिए यात्रियों में आपाधापी मच गयी. अनियंत्रित होती भीड़ को संभालने के लिए जैप-5 के जवानों को स्टेशन पर तैनात कर दिया गया है. खुद रेल एसपी अजीत कुमार स्टेशन परिसर में कैंप कर रहे हैं. रेलवे की तरफ से दूसरी जगह से रैक मंगवाने की तैयारी चल रही है. इस बीच 2 यात्री रेल पटरी पर गिर गये. दोनों यात्री बाल-बाल बचे.

हावड़ा-प्रयागराज कुंभ स्पेशल ट्रेन गयी खाली
सोमवार को शाम से ही धनबाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जुटने लगी थी. इससे पहले शाम में हावड़ा-प्रयागराज कुंभ स्पेशल ट्रेन धनबाद स्टेशन गुजरी. यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से लोग उस ट्रेन में नहीं चढ़े. भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए यात्रियों को बिना टिकट के प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा. प्रवेश द्वार पर जैप जवानों की तैनाती की गयी है.

झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटरी पर चलकर गंगा-सतलज के खाली डिब्बे में चढ़ गये श्रद्धालु
रात में प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के बीच लूप लाइन पर खड़ी डाउन गंगा-सतलज एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए लोग पटरी पर चलकर चले गये. यात्री ट्रेन में घुस गये. बार-बार आग्रह करने के बावजूद ट्रेन को देर रात तक खाली नहीं किया. पुलिस सभी को मनाने में लगी है. रेलवे प्रशासन से विशेष ट्रेन चलाने का आग्रह किया गया है. मुगलसराय रेल मंडल से रैक मंगाने की तैयारी चल रही है.

इसे भी पढ़ें
महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से बढ़ी झारखंड पुलिस की टेंशन, डीजीपी को बुलानी पड़ी बैठक
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन : झारखंड में बदलेगा मौसम, 2 दिन तक वज्रपात का अलर्ट
9 साल के क्षितिज की बेरहमी से हत्या, आंखें निकाली, पेट में चाकू से किये अनगिनत वार, झाड़ी में मिला शव
राष्ट्रपति भवन के उद्यान में मधुबनी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगायेंगी कतरास की अर्चना झा और रूही दास
The post PHOTOS: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं ने धनबाद स्टेशन पर ट्रेन पर किया कब्जा, पटरी पर गिरे 2 यात्री appeared first on Naya Vichar.