Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनावी प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने पटपड़गंज से बीजेपी प्रत्याशी के पैर छुए हैं. पीएम मोदी आज करतार नगर में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशी रविंद नेगी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर सवाल होने लगा है कि आखिर रवींद्र नेगी हैं कौन जिनका पैर पीएम मोदी ने छुआ है. मंच पर सभा के दौरान सबसे पहले रवींद्र नेगी ने पीएम मोदी का पैर छुआ था जिसके बाद पीएम ने तीन बार पैर छुआ.
VIDEO | Delhi Elections 2025: PM Modi (@narendramodi) meets BJP candidates during ‘Sankalp Rally’ at Kartar Nagar.#DelhiElectionsWithPTI #DelhiElections2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/H3sM0z63h3
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
कौन हैं रवींद्र नेगी?
रवींद्र नेगी पटपड़गंज से बीजेपी के उम्मीदवार हैं और पिछले चुनाव में उन्होंने मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी. रवींद्र नेगी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं. इस बार उनका सामना लोकप्रिय शिक्षक अवध ओझा से होना है. रवींद्र नेगी का पूर्वी दिल्ली इलाके में अच्छा प्रभाव माना जाता है.
यमुना के पानी को लेकर पीएम मोदी ने बोला हमला
पीएम मोदी ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर AAP की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली में आज भी लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं और यहां की हालात में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की पहचान बदलने की जरूरत है, क्योंकि पिछले 14 और 11 सालों में जो प्रशासनें रहीं, उनका कोई प्रभावी बदलाव नहीं दिखा.
इसके अलावा, पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने हरियाणा पर यमुना नदी में जहरीला अमोनिया मिलाने का आरोप लगाया था. मोदी ने कहा कि यह बयान हरियाणा या दिल्ली के लोगों के लिए नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के लिए अपमानजनक है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कोई विश्वास कर सकता है कि दिल्ली में रहने वाले लोग, जो यमुना का पानी पीते हैं, उनकी जान लेने के लिए हरियाणा यमुना में जहर मिलाएगा?
यह भी पढ़ें.. PM Modi Ghonda Rally: पीएम मोदी ने महाकुंभ हादसे पर जताया दुख, 8 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी प्रशासन बनने की भविष्यवाणी की
यह भी पढ़ें.. मैं खुद यमुना का पानी पीता हूं… यमुना विवाद पर पीएम मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
The post PM मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के छुए पैर, देखें Video appeared first on Naya Vichar.