PM Modi Bihar Visit : पटना. बिहार के मधुबनी में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मंच पर गजब का नाजारा दिखा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सभा को संबोधित कर रहे थे तो केंद्रीय मंत्री ललन सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बगल में लगी सीएम नीतीश की कुर्सी पर जाकर बैठ गए. इस दौरान ललन सिंह और पीएम मोदी के बीच जो संवाद हो रहा था, वो देखकर साफ जाहिर हो रहा था कि दोनों के बीच कितने मधुर संबंध हैं. सीएम के कुर्सी पर ललन सिंह को देख कुछ देर के लिए सभी चौंक गए. मंच पर मौजूद नेता समेत जनसमूह में भी इसको लेकर गुफ्तगू होने लगी.
सीएम नीतीश की कुर्सी पर बैठे ललन सिंह
दरअसल, पीएम मोदी पंचायती राज के कार्यक्रम में शामिल होने मधुबनी आये थ.इस दौरान पहले ललन सिंह ने सभा को संबोधित किया. इसके बाद सीएम नीतीश सभा को संबोधित करने पहुंचे. जब सीएम नीतीश सभा को संबोधित कर रहे थे, तब मंच पर उनकी कुर्सी खाली थी. सीएम नीतीश के संबोधन के दौरान ललन सिंह आकर सीएम नीतीश की खाली कुर्सी पर बैठ गए. इस दौरान दोनों बातचीत करने लगे. नेतृत्वक जानकार इसे बिहार के भविष्य की तस्वीर बता रहे हैं. इस दौरान ललन सिंह और पीएम मोदी के बीच संवाद हो रहा था. वहीं बात खत्म होने के बाद ललन सिंह अपनी कुर्सी पर जाकर बैठ गए.
समय आने पर पीएम मोदी देंगे करारा जबाव
मधुबनी में आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पहलगाम की आतंकी घटना के आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय आने पर आतंकियों को करारा जवाब देंगे. सभा को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा, “पूरे देश को प्रधानमंत्री की शक्ति और नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. वे बिना विचलित हुए आज के कार्यक्रम में शामिल हुए, जो इस बात का प्रमाण है कि समय आने पर वे कठोर निर्णय लेने में संकोच नहीं करेंगे.” उन्होंने पहलगाम की घटना को आतंकियों की कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि केंद्र प्रशासन ने इस पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, “देश बहुत जल्द देखेगा कि हिंदुस्तान किस तरह आतंकियों और उनके सरपरस्तों से निपटता है.”
Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर
The post PM Modi Bihar Visit : जब सीएम नीतीश की कुर्सी पर बैठ गए ललन सिंह, फिर मंच पर होने लगी गुफ्तगू appeared first on Naya Vichar.