PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं. इस दौरान वह किसानों के साथ संवाद करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम के इस प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय भागलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री भागलपुर से ‘किसान सम्मान निधि’ की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे बिहार के 80 लाख किसानों को लाभ मिलेगा.
एनडीए के सभी दल कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे
मंगल पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी की किसान सभा भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होगी. इस दौरान केंद्र और राज्य प्रशासन के कई वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे. यह कार्यक्रम कृषि विभाग से जुड़ा है और इसकी सारी तैयारी दोनों प्रशासनों के कृषि मंत्रालय द्वारा की जा रही है. मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से जुटे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की राशि अब 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है, जिससे किसानों को अधिक मदद मिलेगी.
बजट में बिहार के लिए हुए विशेष ऐलान पर क्या बोले मंगल
मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि हाल ही में पेश किए गए आम बजट में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा बिहार के किसानों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि बिहार में 85 प्रतिशत मखाना का उत्पादन होता है. इस कदम से मखाना का निर्यात बढ़ेगा और किसानों को भी व्यापक स्तर पर फायदा पहुंचेगा. वहीं, भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनने से हवाई मार्ग से निर्यात में और तेजी आएगी. आने वाले दिनों में भागलपुर और बिहार दोनों में विकास की बयार बहेगी.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
लालू पर साधा निशाना
मंगल पांडेय ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होगा. पांडेय ने कहा कि जिन्होंने बिहार के खजाने को लूटा और जेल गए. बिहार की जनता उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने देगी. बिहार अब जंगलराज के दौर से काफी आगे निकल चुका है. अब बिहार के विकास में कोई बाधा नहीं आने वाली है. डबल इंजन की प्रशासन बिहार के सुनहरे भविष्य के लिए हर कदम उठा रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, भोज के दौरान अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
The post PM Modi Bihar Visit : बिहार आकर 80 लाख किसानों को तोहफा देंगे पीएम मोदी, बड़े स्तर पर चल रही तैयारी appeared first on Naya Vichar.