PM Modi Gift: प्रधानमंत्री मोदी ने एक विशेष सम्मान के रूप में राष्ट्रपति गोखुल और प्रथम स्त्री वृंदा गोखुल को ‘ओसीआई कार्ड’ सौंपे. उन्होंने महाकुंभ से पीतल और तांबे के बर्तन में संगम का पवित्र जल भी राष्ट्रपति गोखुल को उपहार स्वरूप भेंट किया. मोदी ने गोखुल को बिहार का सुपरफूड मखाना भी भेंट किया. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति गोखुल की धर्मपत्नी को सादेली शिल्पकला युक्त बक्से में बनारसी रेशमी साड़ी भेंट की. वाराणसी से आने वाली बनारसी साड़ी एक सांस्कृतिक विरासत है जो अपने बेहतरीन रेशम, खूबसूरत जरी और कसीदाकारी’ के काम के लिए जानी जाती है, जबकि गुजरात की सादेली शिल्प कला में सागौन की उम्दा लकड़ी पर पच्चीकारी की जाती है.
#WATCH | PM Narendra Modi gifted the holy Sangam water from Mahakumbh in a Brass and Copper pot, and 'Makhana'- a superfood from Bihar, to the President of Mauritius, Dharam Gokhool.
PM Modi also gifted a Banarsi silk saree in a Sadeli box to the wife of the President of… pic.twitter.com/bwyEFiQgNh
— ANI (@ANI) March 11, 2025
पीएम मोदी ने बताया मॉरीशस के राष्ट्रपति के साथ हुई शानदार बैठक
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मॉरीशस के राष्ट्रपति महामहिम श्री धरमबीर गोखुल के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. वह हिंदुस्तान और हिंदुस्तानीय संस्कृति से अच्छी तरह परिचित हैं. मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने को लेकर मैंने आभार व्यक्त किया. हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर चर्चा की.”
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति
The post PM Modi Gift: पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को भेंट किया संगम का जल और बिहार का सुपरफूड मखाना appeared first on Naya Vichar.