PM Modi Gift: PM नरेंद्र मोदी ने बिहार को 13,480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. पटना से जयनगर के बीच देश की दूसरी और बिहार की पहली ‘नमो हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ ट्रेन का भी शुभारंभ किया. इस ट्रेन का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया गया और इसे बिहार के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
यह ट्रेन 130 किमी/घंटे की रफ्तार से 267 किमी की दूरी साढ़े 5 घंटे में तय करेगी. इस ट्रेन में 16 कोच होंगे और इसकी कुल क्षमता 2000 पैसेंजर की होगी. खास बात यह है कि इसके सभी कोच जनरल श्रेणी के होंगे, जिससे आम जनता को यात्रा की बेहतर सुविधा मिलेगी.
नमो हिंदुस्तान एक्सप्रेस
24 अप्रैल से PM मोदी ने बिहार की पहली ‘नमो हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ का भी उद्घाटन वर्चुअल रूप से किया, जो जयनगर और पटना के बीच चलने वाली इस नई हाई-स्पीड ट्रेन को लेकर यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाएगी. यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी और सप्ताह में छह दिन चलेगी.
25 अप्रैल से इस ट्रेन का नियमित संचालन शुरू होगा. ट्रेन जयनगर से सुबह 5:00 बजे रवाना होकर पटना पहुंचने से पहले विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. वापसी में पटना से ट्रेन शाम 6:05 बजे जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी.
नमो हिंदुस्तान ट्रेन की विशेषताएँ
नमो हिंदुस्तान एक्सप्रेस को आधुनिक और सुविधाजनक यात्रा के लिए पूरी तरह वातानुकूलित कोचों से लैस किया गया है. इसमें ऑटोमैटिक दरवाजे, पैसेंजर टॉक-बैक सिस्टम, एफआरपी मॉड्यूलर शौचालय, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, रूट मैप इंडिकेटर, और यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. यह ट्रेन 100 से 350 किलोमीटर तक की दूरी पर तेज और किफायती यात्रा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है.
ये भी पढ़े: मजदूरों के बच्चों को भी मिलेगा स्कूल में एडमिशन, शिक्षा विभाग ने DM को दिया सख्त निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 13,480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इनमें से प्रमुख परियोजनाओं में 1173 करोड़ रुपये की बिजली परियोजना और गोपालगंज में 340 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला शामिल है. इन परियोजनाओं से न केवल बिहार की ऊर्जा आपूर्ति बेहतर होगी, बल्कि राज्य में परिवहन प्रणाली में भी सुधार होगा.
The post PM Modi Gift: PM मोदी ने बिहार को दी करोड़ों की सौगात, पहली ‘नमो हिंदुस्तान’ ट्रेन की शुरुआत appeared first on Naya Vichar.