PM Modi in RSS Headquarter : प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार संघ मुख्यालय नरेंद्र मोदी पहुंचे. यहां उन्होंने आरएसएस संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले मोदी 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की बैठक में शामिल होने के लिए संघ मुख्यालय पहुंचे थे. 2012 में संघ सरसंघचालक रहे केएस सुदर्शन के निधन पर भी वे यहां पहुंचे थे. मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में मौजूद स्मारक का दौरा किया है.
आरएसएस संस्थापकों को पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और इसके दूसरे सरसंघचालक एम एस गोलवलकर को समर्पित स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की. आरएसएस के प्रशासनिक मुख्यालय रेशिमबाग स्थित स्मृति मंदिर में मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संघ के पूर्व महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी नजर आए.
यह भी पढ़ें : Watch Video : पैर हिल रहा है जिंदा है वह, म्यांमार भूकंप के बाद का वीडियो देख कांप जाएगी रुह
आरएसएस के पदाधिकारियों से भी मुलाकात पीएम मोदी ने की
पीएम मोदी ने स्मारक स्थित स्मृति भवन में आरएसएस के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं. मोदी ने स्मृति मंदिर में एक संदेश पुस्तिका पर लिखा कि ये स्मारक हिंदुस्तानीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित हैं. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, ‘‘आरएसएस के दो मजबूत स्तंभों का स्मारक उन लाखों स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं. यह स्थल परम पूज्य डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरुजी की यादों को संजोए हुए है.’’
वाजपेयी ने 27 अगस्त 2000 को डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया
इससे पहले, बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने 27 अगस्त 2000 को डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया था. उस समय वह प्रधानमंत्री थे. मोदी ऐसे समय स्मृति मंदिर पहुंचे जब रविवार को संघ का प्रतिपदा कार्यक्रम है जो हिंदू नववर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में गुड़ी पड़वा के अवसर पर मनाया जाता है. प्रधानमंत्री ने रविवार को नागपुर में दीक्षाभूमि का भी दौरा किया और डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. दीक्षाभूमि पर डॉ. भीमराव आंबेडकर ने 1956 में अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था.
The post PM Modi in RSS Headquarter : प्रधानमंत्री बनने से पहले अंतिम बार कब नरेंद्र मोदी गए थे संघ मुख्यालय? appeared first on Naya Vichar.