PM Modi Maha Kumbh Visit: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ दौरे को सनातन के लिए गर्व बताया है. साथ ही उन्होंने विपक्ष को भी महाकुंभ जाने की सलाह दे डाली. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, “राहुल को भी कुंभ जाना चाहिए और अपने पाप कम करने चाहिए. प्रधानमंत्री का कुंभ जाना सनातन के लिए गौरव की बात है. लेकिन ये उनकी निजी आस्था का विषय है. उनकी आस्था के ऊपर सवाल उठाने का अधिकार किसी को नहीं है.”
पाप कम करने राहुल गांधी को कुंभ जाना चाहिए : आचार्य प्रमोद
आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, विपक्ष के सभी नेताओं से कहता हूं. महाकुंभ जाएं, मैं तो राहुल गांधी को कहता हूं, कुंभ जाएं और अपने पाप कुछ कम कर लें. कौन रोक रहा है, कुंभ सभी का है, जिसे अपने हिंदू होने पर शक है, वो कुंभ कैसे जाएगा.”
यह भी पढ़ें: PM Modi Maha Kumbh Visit: गौर से देखिये…पीएम मोदी की संगम डुबकी पर सपा नेता का विवादित बयान, Video
नरेंद्र मोदी दुष्टों का नाश करने और धर्म की पुनर्स्थापना के लिए प्रधानमंत्री बने : आचार्य प्रमोद
आचार्य प्रमोद ने कहा, “हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री की जो आस्था है, वो सनातन धर्म के अनुरूप है. सनातन की संस्कृति और संस्कारों में है. उनका पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित है. भगवान कृष्ण ने गीता में कहा है, दुष्टों का विनाश करने और धर्म की पुनर्स्थापना करने के लिए मैं आता हूं, तो नरेंद्र मोदी इसलिए प्रधानमंत्री बने हैं, ताकी दुष्टों का नाश कर सके और धर्म की पुनर्स्थापना कर सकें.”
हिंदुस्तान को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो श्रद्धा का शिखर है : आचार्य प्रमोद
आचार्य प्रमोद ने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी भूमिका रही है. अगर नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो राम मंदिर न बनता और अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते, तो श्री कल्की धाम मंदिर का शिलान्यास नहीं होता. तो जहां भगवान आए और जहां आएंगे दोनों कार्य उनके हाथ से होना है. आचार्य प्रमोद ने कहा- हिंदुस्तान को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो श्रद्धा का शिखर है.”
The post PM Modi Maha Kumbh Visit: ‘पाप कम करने राहुल गांधी को जाना चाहिए महाकुंभ’, मोदी की डुबकी के बाद आचार्य प्रमोद ने दी सलाह appeared first on Naya Vichar.